लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: वैज्ञानिकों का दावा, भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा मार रहा है कोरोना, जानिये क्यों

By भाषा | Updated: June 16, 2020 10:27 IST

पूर्व के कई अध्ययनों में दावा किया गया है कि अन्य देशों में यह स्थिति इसके उलट है

Open in App
ठळक मुद्देकई अध्ययनों में पता चला है कि दुनियाभर में कोविड-19 से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की जान को अधिक खतरा हैग्लोबल हेल्थ साइंस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में भारत में कोविड-19 से हुई मौतों के विश्लेष किया गया हैपुरुषों के बीच कोविड-19 मृत्युदर 2.9, महिलाओं के बीच 3.3 फीसदी

कोरोना वायरस को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है। डॉक्टर और वैज्ञानिक भी इसे अभी तक नहीं समझ पा रहे हैं। लोगों पर कोरोना वायरस का असर जगह के मुताबिक हो सकता है और यह बात एक नए अध्ययन से साफ होती है। 

एक ओर जहां कई अध्ययनों में पता चला है कि दुनियाभर में कोविड-19 से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की जान को अधिक खतरा है, वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों पर किये गए एक विश्लेषण में सामने आया है कि इससे पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मृत्यु का खतरा ज्यादा है।

नयी दिल्ली के आर्थिक विकास संस्थान के अभिषेक कुमार समेत कई वैज्ञानिकों ने भारत में आयु और लिंग पर आधारित कोविड-19 मृत्यु दर का शुरुआती अनुमान लगाया है। ग्लोबल हेल्थ साइंस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में भारत में कोविड-19 से हुई मौतों के विश्लेष किया गया है।

पुरुषों के बीच कोविड-19 मृत्युदर 2.9, महिलाओं के बीच 3.3 फीसदी

अध्ययन के अनुसार भारत में पुरुषों के बीच कोविड-19 मृत्युदर 2.9 प्रतिशत जबकि महिलाओं के बीच 3.3 फीसदी है। अध्ययन में कहा गया है कि 20 मई 2020 तक भारत में कोविड-19 से जितने लोग संक्रमित पाए गए उनमें 66 प्रतिशत पुरुष और 34 प्रतिशत महिलाएं थीं। 

इसी तरह आयुवर्ग के आधार पर संक्रमण की बात की जाए तो पांच साल से कम और बुजुर्ग आयु वर्ग दोनों लिंगों में संक्रमण बराबर बराबर पाया गया। उन्होंने कहा कि पुरुषों की जान को अधिक खतरा है। यह स्पष्ट नहीं है कि पुरुषों के बीच मृत्युदर लिंग के कारण अधिक है या फिर आयु-वर्ग के कारण।  

भारत में 153178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 343091 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 9900 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सोमवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 153178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 180012 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 8498 मौतों में से 4,128 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1505 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 1400 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 465, पश्चिम बंगाल में 485, उत्तर प्रदेश में 399, तमिलनाडु में 479, राजस्थान में 301 और तेलंगाना में 187 मौतें हुई हैं। मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 88, कर्नाटक में 89 और पंजाब में 71 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 40 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 100, केरल में 20, उत्तराखंड में 21, ओडिशा में 11 और झारखण्ड में आठ लोगों की मौत हुई हैं।

असम और छत्तीसगढ़ में आठ-आठ मौतें हुई हैं। चंडीगढ़ में छह जबकि मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 1,10,744 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 46,504 मामले, दिल्ली में 42289 मामले, गुजरात में 24055, राजस्थान में 12,981, उत्तर प्रदेश में 13,615, पश्चिम बंगाल में 11,494 और मध्य प्रदेश में 10935 मामले हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटमेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्यबिस्तर पर लेटते ही 2 मिनट में आएगी नींद, आर्मी वाले अपनाते हैं ये तरीका, जानें कितना असरदार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार