Coronavirus (COVID-19) : चीन के घातक कोरोना वायरस ने अब भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 28 हो गई है जिससे लोगों में दहशत फैलनी शुरू हो गई है। खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 3219 लोगों के मौत हो गई है। फिलहाल 94170 लोग इसकी चपेट में है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
इनमें सबसे ज्यादा 2981 मौत सिर्फ चीन में हुई हैं और उसके बाद इटली में 79 और ईरान में 92 लोगों की जान गई। मौत के इस वायरस ने पिछले दो महीनों में चीन के अलावा भारत सहित 80 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे COVID-19 नाम दिया है। कोरोना वायरस का अभी तक कोई टीका या इलाज नहीं मिला है हालांकि वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं।
हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि घबराने की बात नहीं है लेकिन जितना हो सके सावधानियां बरतें। कोरोना के लिए अभी फिलहाल कोई एंटीडोट या दवा नहीं है लेकिन कुछ शुरुआती सावधानियां हैं जिससे कोरोना से बचा जा सकता है। इन्हीं सावधानियों में एक सावधानी है हैंड सैनिटाइजर।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैनिटाइजर, फेस मास्क जैसी चीजों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई। इतना ही नहीं, इनके दाम भी कई गुणा बढ़ गए हैं। जाहिर है कीमतें बढ़ने से इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। खैर, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप घर पर भी हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं।
इसे तैयार करने के लिए, आपको रोजाना इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों की जरूरत होगी जिन्हें आप दवा की दुकान या किराने की दुकान से खरीद सकते हैं। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, लोगों को कम से कम 60 फीसदी अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। इस नुस्खे से बनने वाला सैनिटाइजार भी 60 फीसदी अल्कोहल बेस्ड ही होगा।
घर पर सैनिटाइजार बनाने के लिए आपको चाहिए ये चीजें- 2/3 कप आइसोप्रोपिल अल्कोहल (रबिंग अल्कोहल) 91% - 1/3 कप एलोवेरा जेल (यदि आप सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एलोवेरा जेल को 1/4 कप तक कम कर सकते हैं)।- अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल- एक मध्यम साइज का कटोरा मिक्स करने के लिए - एक चम्मच- सैनिटाइजर को स्टोर करने के लिए एक खाली कंटेनर
घर पर सैनिटाइजार बनाने के विधि - मिक्सिंग बाउल लें और इसमें दी गई मात्रा में इसोप्रोपिल अल्कोहल और एलोवेरा जेल मिलाएं। - इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।- अब इसमें एसेंशियल ऑयल की आठ-दस बूंदें डालकर इसे अच्छी खुशबू दें।- अब इस होममेड सैनिटाइजर को एक खाली कंटेनर में डालें और ठीक से बंद कर दें। - बोटल पर एक लेबल लगा लें ताकि बोटल को देखने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भ्रम न हो।- हालांकि, कम से कम 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से हाथ धोना अपने आप को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है।- सैनिटाइजर का उपयोग करना निश्चित रूप से दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है।