Coronavirus (COVID-19): भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं। इनमें दिल्ली में 1, आगरा में 6, (इटली के 16 लोग और एक भारतीय ड्राइवर, तेलंगाना में 1 और केरल में 3 हैं। केरल में तीनों मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
देश में 2 मार्च, मंगलवार को कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये थे, जो दो दिन में बढ़कर 28 हो गए हैं। इनमें 25 मामले पॉजिटिव हैं और 3 मामले संदिग्ध हैं। खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 3203 लोगों के मौत हो गई है। फिलहाल 93217 लोग इसकी चपेट में है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में जो कुल 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उसमें से 3 केरल के वो ठीक हो गए, 1 इटली से दिल्ली में सफर करके आया उसने अपने 6 रिश्तेदारों को संक्रमित किया और 16 इटलियन ग्रुप के लोग और 1 भारतीय ड्राइवर और 1 तेलंगाना में हैं।
हर्षवर्धन ने कहा, अब हम सभी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे। बीते दिनों हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे। हर्षवर्धन ने कहा, दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया है।
Union Health Minister Harsh Vardhan: 14 out of 21 Italian nationals have found positive for coronavirus. They have been sent to at Indo-Tibetan Border Police's (ITBP) quarantine facility in Chhawla. pic.twitter.com/IJqP1e13tT— ANI (@ANI) March 4, 2020
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षण
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, संक्रमण को रोकने के मानकों में नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी-जुकाम और सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें बीमार पशु का मीट खाने से बचें किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचेंयदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायेंजानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचेंअपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायेंसफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें