लाइव न्यूज़ :

कोरोना ने दिल्ली में मचाया हाहाकार, 1 दिन में रिकॉर्ड 4,321 नये मामले, प्राइवेट अस्पतालों में 80% आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

By उस्मान | Updated: September 14, 2020 10:18 IST

दिल्ली में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और अब रोजाना करीब चार हजार से ज्यादा ममाले सामने आ रहे हैं

Open in App
ठळक मुद्दे80 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षितअस्पतालों को बिस्तर क्षमता 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की मंजूरीदिल्ली में कुल 14,372 बिस्तर उपलब्ध

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 33 बड़े निजी अस्पतालों को आईसीयू बिस्तरों में से 80 प्रतिशत कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में अगस्त के आखिरी सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। 

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 4,321 नये मामले सामने आये थे। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 4,235 नये मामले सामने आने से यहां इसके कुल मामले बढ़कर 2.18 लाख हो गए। ऐसा लगातार पांचवें दिन हुआ जब दिल्ली में चार हजार से अधिक नये मामले सामने आये।

80 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षितजैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन सभी अस्पतालों जिनके पास बिस्तरों की संख्या 50 या उससे अधिक हैं उन्हें अपने कुल आईसीयू बिस्तरों में से कम से कम 80 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है। 

पिछले कुछ दिनों से मामलों में वृद्धि को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने 33 अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए उपलब्ध कुल आईसीयू बिस्तरों में से 80 प्रतिशत कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित रखने का आदेश दिया है। 33 निजी अस्पतालों के साथ एक वीडिया कान्फ्रेंस में जैन ने उनके आईसीयू में और अधिक बिस्तर आरक्षित रखने पर चर्चा की थी। 

बिस्तर क्षमता 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की मंजूरीउन्होंने कहा, 'यदि कुछ अस्पतालों में गैर कोविड-19 मरीज पहले से भर्ती हैं तो उन्हें छुट्टी दिये जाने पर खाली हुए बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए ही आरक्षित किये जाएंगे।' उन्होंने दोहराया कि दिल्ली के अस्पताल जो कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे हैं, उन्हें अपनी बिस्तर क्षमता 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति है जिसका उपयोग केवल कोविड-19 रोगियों के लिए किया जाएगा। 

दिल्ली में कुल 14,372 बिस्तर उपलब्धउन्होंने कहा कि यह आदेश केवल निजी अस्पतालों के लिए प्रासंगिक है ताकि यह सुनिश्वित किया जाए कि उनके आईसीयू में और बिस्तर उपलब्ध हों जिससे कोविड-19 मरीजों के लिए आईसीयू बिस्तरों की मांग पूरी की जा सके। जैन ने कहा कि दिल्ली कोरोना ऐप के अनुसार कुल 14,372 बिस्तर उपलब्ध हैं और उनमें से 7,938 बिस्तर अभी भी खाली हैं तथा वर्तमान आदेश केवल निजी अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर को लेकर है। उन्होंने कहा कि राज्य संचालित और केंद्र संचालित अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध हैं। 

जैन ने कहा, ‘‘आईसीयू बिस्तर को लेकर थोड़ी समस्या है। यद्यपि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर हैं, आसानी से पहुंच वाले अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की कमी है। जिन अस्पतालों की मांग अधिक हैं उन्हें आईसीयू बिस्तर बढ़ाने का आदेश दिया गया है। अभी आईसीयू बिस्तर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपलब्ध हैं।’’ 

कोरोना से बचने के उपायउन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव का सर्वश्रेष्ठ तरीका मास्क का इस्तेमाल करना और एकदूसरे से दूरी बनाये रखना है। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने वाले लोगों से अधिक सतर्क रहने की अपील की। 

लॉकडाउन से नहीं मास्क पहनने से मिलेगी मददयह पूछे जाने पर कि क्या कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक और लॉकडाउन हो सकता है, तो स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन लागू करने का समय समाप्त हो गया है। हमने लॉकडाउन के माध्यम से पर्याप्त अनुभव प्राप्त किया है और जानते हैं कि मास्क पहनना संक्रमण से लड़ने का एक प्रभावी तरीका है। हम मास्क पहनने के लिए जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है और फिर से एक अभियान की योजना बनायी गई और उसे चलाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री स्वयं सभी नागरिकों को जागरुक कर रहे हैं। एफएम और आईवीआर आदि से भी संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। हम दिल्लीवासियों को कह रहे हैं कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें’’ 

कोरोना की जांच बढ़ाने का फैसला जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों मेंजांच में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सलाह दी गई कि हम जितना अधिक जांच करेंगे इससे कोविड-19 संक्रमण रोकने में उतनी ही मदद मिलेगी। यदि आप लक्षणों के बिना संक्रमित पाये जाते हैं, तो आप स्वयं को पृथक कर लेंगे और दूसरों को संक्रमित नहीं करेंगे। बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। इससे मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है लेकिन इससे वायरस को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।’’ 

दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी पर जैन ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का कोई अलग आंकड़ा नहीं है लेकिन जो बाहर से आ रहे हैं वे भी संक्रमित पाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब दिल्ली में सभी परिवहन सेवा कार्यरत है इसलिए बाहर से आने वाले लोगों पर कोई पाबंदी नहीं है। दिल्ली में स्कूल, कालेज, सिनेमा हॉल बंद हैं। हम उम्मीद करते हैं कि 10 से 15 दिनों में मामलों में कमी आएगी।’’ 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा