कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित वायरस है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिये फैलता है। कोरोना के लक्षणों में सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, छींक आना, खांसी आना, बुखार और किडनी फेल शामिल हैं।
कोरोना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खुली में हवा में सांस लेने और छींकने से फैलता है। इसके अलावा नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे कि छूने या हाथ मिलाने से, किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूने फिर बिना हाथ धोये अपने नाक, मुंह या आंखों को छूने से फैलता है।
कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है, इससे सिर्फ सुरक्षा ही बचाव है। इसके लिए आपको अपने हाथों को पानी और साबुन से धोना चाहिए। आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को कवर रखें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हैं उनके साथ करीबी संपर्क से बचें।
वैज्ञानिक और एक्सपर्ट इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस वायरस के फैलने का जरिया छींक या खांसी से निकली ड्रॉप हैं जो शरीर में प्रवेश करके आपको संक्रमित कर सकती हैं। यही वजह है कि डॉक्टर पीड़ितों को मास्क लगाने और अन्य सुरक्षा की सलाह दे रहे हैं।
चूंकि थूक और छींक या खांसी के ड्रॉप से यह वायरस जल्दी फैलता है इसलिए भारत में कई राज्यों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाई है। इतना ही नहीं ऐसा करने वालों पर भारी जुर्माना और जेल की सजा का भी ऐलान किया है। चलिए जानते हैं कि किन-किन राज्यों में यह फैसला लिया गया है।
केरलकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केरल में सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह नियम केरला पुलिस के एक्ट के सेक्शन 120(e) के तहत लिया गया है। जो व्यक्ति जुर्माना नहीं देगा, उसे एक साल की सजा हो सकती है।
गुजरातइसी तरह गुजरात के अहमदाबाद में भी सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार। अहमदाबाद में लोगों से एक दिन में करीब आठ लाख रुपये की वसूली की गई है।
महाराष्ट्र मुंबई में सड़कों पर या किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए मार्शल सड़कों पर निगरानी रखेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 64 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले
भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।इनमें एक मौत महाराष्ट्र में, एक कर्नाटक में और एक दिल्ली में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कुछ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इनमें से 14 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले
अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना की वजह से अब तक 7,987 लोगों की मौत हो गई है जिनमें सबसे ज्यादा चीन में 3,237 लोगों की जान गई है। इसके बाद इटली में 2,503 और ईरान में 988 की मौत हुई। इटली में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 198,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 82,762 लोगों का इलाज हो चुका है और वो सही होकर घर जा चुके हैं।