लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस कब हो जाता है जानलेवा, क्यों कुछ लोग ठीक हो जाते हैं और कुछ मर जाते हैं ?

By उस्मान | Updated: November 19, 2020 10:16 IST

कोरोना वायरस के प्रभाव : जानिये कोरोना से बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Open in App
ठळक मुद्देमहामारी से अब तक 56,563,448 लोग संक्रमितकोरोना वायरस से अब तक 1,354,802 लोगों की मौत पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक है वायरस

कोरोना वायरस का प्रकोप बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा है। इस महामारी से अब तक 56,563,448 लोग संक्रमित हो गए हैं और 1,354,802 लोगों की मौत हो गई है। दुर्भाग्य यह है कि लोग अभी तक यह नहीं समझ पाए कि यह बीमारी घातक है या आसन। 

पहले लोग इससे डरकर घरों में बंद हो गए लेकिन अब बिना डर लोग खुले में घूम रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि यह बीमारी इतनी घातक नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि पहले की तुलना में मामले और ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। 

सवाल यह है कि यह आसान सी दिखने वाली बीमारी कब जानलेवा हो जाती है ? क्या इससे डरना अच्छा है या निडर बनना ? आखिर क्यों किसी को पता भी नहीं लगता और वह ठीक हो जाता है और किसी को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है? चलिए जानते हैं।

इसके पीछे चार कारण होते हैं, पहला आपकी बॉडी में कितना वायरस पहुंचा है, दूसरा आप थोड़े समय में इव वायरस से कितना एक्सपोज हुए हैं, तीसरा आपके शरीर की इम्यूनिटी कितनी है और चौथा आप पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या नहीं। 

शरीर में वायरस की मात्राशरीर में कितना वायरस पहुंचा है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितनी सावधानी बरत रहे हैं। उदहारण के लिए आप मास्क पहनते हैं या नहीं। अगर आप आप भीड़ वाली जगह मास्क नहीं पहनते हैं तो जाहिर है आपके शरीर में वायरस का लोड अधिक होगा। 

आप कितनी बार एक्सपोजर हुएदूसरा आप वायरस से कितना एक्सपोजर हो रहे हैं यानी आप एक छोटे समय कितनी बार वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। उदहारण के लिए हेल्थवर्कर बार-बार इससे संक्रमित हो सकते हैं क्योंकि उनके एक्सपोजर होने का ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में शरीर वायरस को झेलने लायक नहीं रहता है। 

इम्यूनिटी सिस्टम कितना मजबूत हैतीसरा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इसका जल्दी शिकार होते हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की सलाह देते हैं। मजबूत इम्यून सिस्टम वाले लोग इस वायरस का आसानी से मुकाबला कर सकते हैं और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है उनके लिए यह मौत का कारण बन सकता है। लेकिन मजबूत इम्यून वाले लोगों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 

पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं या नहींचौथा अगर आप पहले से किसी गंभीर बीमारी जैसे डायबिटीज, फेफड़ों के रोग, सांस की समस्या, कैंसर या दिल के रोगों से पीड़ित हैं तो यह वायरस आपको अधिक प्रभावित कर सकता है। ऐसे लोगों को इससे मौत का खतरा अधिक होता है। 

कोरोना से भारत में 90 लाख के करीब लोग संक्रमित

कोरोना: भारत में 45 हजार से अधिक नए मामले भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 89,58,484 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 585 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। अब मृतकों की संख्या देश में 1,31,578 हो गई है। कुल एक्टिव केस देश में अब 4,43,303 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 83,83,603 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत