लाइव न्यूज़ :

Covid-19 treatment: अध्ययन में दावा, कोविड-19 इन्फेक्शन के इलाज में कारगर है कलौंजी, जानिये कैसे करें इस्तेमाल

By उस्मान | Updated: August 16, 2021 10:18 IST

खाने में इस्तेमाल होने वाला यह मसाला कोरोना के इलाज में सहायक हो सकता है

Open in App
ठळक मुद्देखाने में इस्तेमाल होने वाला यह मसाला कोरोना के इलाज में सहायक हो सकता हैसिडनी में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने किया दावाकलौंजी के हैं कई स्वास्थ्य फायदे

कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज अभी तक नहीं मिला है। फिलहाल इसे टीकाकरण के जरिये रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कोरोना के मरीजों का विभिन्न उपचारों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का जरिये इलाज किया जा रहा है। कई घरेलू उपायों को भी अपनाया जा रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सिडनी में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक हालिया अध्ययन से पता चलता है कि कलौंजी के बीज भी कोविड-19 संक्रमण के इलाज में मदद कर सकता है। यह अध्ययन जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल फार्माकोलॉजी एंड फिजियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है।

कलौंजी निगेला सैटिवा पौधे से आता है, जिसे सौंफ के फूल के रूप में भी जाना जाता है और यह पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाता है। 

अध्ययन की प्रोफेसर कनीज फातिमा शाद ने कहा है कि मॉडलिंग अध्ययनों से इस बात के प्रमाण बढ़ रहे हैं कि थाइमोक्विनोन जोकि निगेला सैटिवा का एक सक्रिय घटक है, जिसे सौंफ के फूल के रूप में जाना जाता है। यह कोरोना वायरस स्पाइक प्रोटीन से चिपक सकता है और वायरस को फेफड़ों में संक्रमण पैदा करने से रोक सकता है। उन्होंने कहा कि यह 'साइटोकाइन' तूफान को भी रोक सकता है, जो गंभीर रूप से बीमार रोगियों को प्रभावित करता है।

कलौंजी क्या है? कलौंजी  के काले दाने भारत लगभग में सभी रसोई में मसाले के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं। विशेष कर अचार बनाने में कलोंजी का उपयोग अक्सर किया जाता है। इसके छोटे छोटे काले दाने दिखने में जितने सुंदर होते हैं उतने ही लाभदायक भी होते हैं। 

कलौंजी के पोषक तत्वकलौंजी आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए भी काम आती है। कलौंजी के दानो से तेल भी निकाला जाता है जो दवा के रूप में काम आता है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट, फैट, विटामिन्स आदि तत्व पाए जाते है। साथ ही कलोंजी में कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम आदि खनिज भी प्रचुर मात्रा में होते हैं।

कलौंजी के फायदे  - कलौंजी स्मरण शक्ति को बढ़ाता है तथा ध्यान नीद ना आने एवं अन्य मानसिक परेशानियों को भी दूर करता है- कलौंजी के उपयोग से डायबिटीज में राहत मिलती है। यह रक्त में शक्कर की मात्रा को नियंत्रित बनाये रखने में सहायक होती है।- कलौंजी में हानिकारक कोलेस्ट्रोल तथा ट्राई ग्लिसराइड को कम की जाती है। एवं कलोंजी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल ह्रदय रोग के मुख्य कारण होते हैं।- कलौंजी का तेल सिरदर्द या जोड़ों के दर्द में उपयोग करने से आराम मिलाता है। आधा कप सरसों के तेल में एक चम्मच कलौंजी डालकर गर्म कर लें। ठंडा होने पर इसकी मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।- यह त्वचा को निखारने में सहायक होती है। कई प्रकार की परेशानी जैसे ब्लेक हेड, मुहासे, दाग, धब्बे, झाइयां आदि में इससे लाभ होता है। - कलौंजी का तेल नीबू के रस में या फेस पैक में मिलाकर लगाने से त्वचा में सुधर होता है।

कैसे करें कलौंजी का इस्तेमालकलौंजी का उपयोग अचार के अतिरिक्त कढ़ी, कचोरी, नान आदि अनेको व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। इसके अतिरिक्त यह आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए भी काम आती है। कलोंजी के दानो से तेल भी निकाला जाता है जो दवा के रूप में काम आता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाघरेलू नुस्खेहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत