Coronavirus Effects: क्या कोई व्यक्ति दोबारा कोरोना की चपेट में आ सकता है? जानिये 8 महीने बाद क्या है विशेषज्ञों की राय

By भाषा | Published: July 29, 2020 12:04 PM2020-07-29T12:04:32+5:302020-07-29T12:08:14+5:30

Coronavirus Effects:Can you get the coronavirus twice? Health experts think it may be a one time ordeal | Coronavirus Effects: क्या कोई व्यक्ति दोबारा कोरोना की चपेट में आ सकता है? जानिये 8 महीने बाद क्या है विशेषज्ञों की राय

कोरोना के दुष्प्रभाव

Highlightsठीक होने के कई सप्ताह बाद लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैदोबारा संक्रमण होने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है

क्या किसी व्यक्ति को कोराना वायरस का संक्रमण दोबारा हो सकता है? यह एक ऐसा सवाल है जिसका शत-प्रतिशत जवाब अभी तक वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए हैं, लेकिन उनका मानना है कि ऐसा होने की संभावना नहीं है। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों में किसी न किसी तरह की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इस क्षमता का स्तर क्या होगा और यह कब तक टिकेगी। 

विशेषज्ञ भी नहीं जान पाए सच

ऐसी खबरें हैं कि ठीक होने के कई सप्ताह बाद लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इस तरह की खबरों ने कई विशेषज्ञों को यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या व्यक्ति दोबारा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है?

कई विशेषज्ञों को लगता है कि लोग समान बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं या फिर जांच रिपोर्ट में पहले संक्रमण के शेष अवशेषों का पता चल रहा है। ऐसी भी संभावना है कि जांच रिपोर्ट गलत आ रही हो और इनमें इस वजह से लोगों के दोबारा संक्रमित होने की बात कही जा रही हो। 

पर्याप्त सबूतों की कमी

वैज्ञानिकों का कहना है कि ठीक होने के बाद जांच रिपोर्ट में फिर से संक्रमित पाए जाने के बाद किसी व्यक्ति से दूसरों को संक्रमण होने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है। 

अन्य विषाणुओं के संबंध में हुए अध्ययनों में पाया गया है कि लोग अपने पहले संक्रमण के बाद तीन महीने से लेकर एक साल के भीतर फिर से बीमार हो सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के मामले में ऐसा हो सकता है या नहीं, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। बोस्टन कॉलेज में वैश्विक जनस्वास्थ्य कार्यक्रम के निदेशक डॉ. फिलिप लांद्रिगन ने कहा कि यह काफी कुछ एक उभरता विज्ञान है।  

भारत में कोरोना के माले 15 लाख पार

भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और अब रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 15 लाख पार कर गई है। वर्ल्डओमीटर के अनुसार बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1,532,135 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 34,224 हो गई है।

हालांकि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं और कुल संक्रमितों में से 988,770 लोग ठीक हो गए हैं। फिलहाल 509,141 लोग संक्रमित हैं जिनमें 8,944    मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 16,893,527 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 663,476 लोगों की मौत हो गई है और 10,456,395 लोग ठीक हो चुके हैं।

English summary :
Health experts believe that people with covid-19 will develop some form of immunity, but they do not know what the level of this ability will be and how long it will last.


Web Title: Coronavirus Effects:Can you get the coronavirus twice? Health experts think it may be a one time ordeal

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे