Coronavirus effects: वैज्ञानिकों का दावा, दिमाग पर भी अटैक कर रहा है कोरोना, चूस लेता है कोशिकाओं का ऑक्सीजन

By उस्मान | Published: September 11, 2020 10:06 AM2020-09-11T10:06:52+5:302020-09-11T10:06:52+5:30

कोरोना के दुष्प्रभाव : आधे मरीजों को महसूस हो रहे हैं, सिर दर्द, भ्रम और बेहोशी जैसे न्यूरोलॉजिक लक्षण

Coronavirus effects: study says covid-19 attacks on the brain, know how Covid-19 attacks the brain in Hindi | Coronavirus effects: वैज्ञानिकों का दावा, दिमाग पर भी अटैक कर रहा है कोरोना, चूस लेता है कोशिकाओं का ऑक्सीजन

कोरोना के दुष्प्रभाव

Highlightsकोशिकाओं पर हमला करके ऑक्सीजन चूसता है कोरोना दिमाग में कैसे जाता है कोरोना, समझ से परेदुनियाभर में कोरोना से 91 लाख से ज्यादा मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकली इस खतरनाक बीमारी से अब तक 913,908 लोगों की मौत हो गई है और 28,323,788 लोग संक्रमित हो गए हैं। कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों, किडनी, लीवर और ब्लड वेसेल्स को ही प्रभावित नहीं कर रहा बल्कि दिमाग पर भी हमला कर रहा है। 

कोरोना के मरीजों में दिखे दिमागी लक्षण
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें लगभग आधे मरीज सिर दर्द, भ्रम और बेहोशी जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षणों की शिकायत कर रहे हैं।

कोशिकाओं पर हमला करके ऑक्सीजन चूसता है कोरोना 
एक नए अध्ययन से स्पष्ट प्रमाण मिलता है कि कोरोना वायरस कुछ लोगों में मस्तिष्क की कोशिकाओं पर हमला करता है और वहां बढ़ता चला जाता है। इतना ही नहीं, वायरस कोशिकाओं में ऑक्सीजन को चूसता है, जिससे कोशिकाएं मर जाती हैं।

Coronavirus brain damage: Here are three ways COVID-19 impacts the brain and nerves | The Times of India

दिमाग में कैसे जाता है कोरोना, समझ से परे
यह स्पष्ट नहीं है कि वायरस दिमाग में कैसे जाता है या कितनी बार यह दिमाग को प्रभावित कर सकता है। मस्तिष्क का संक्रमण दुर्लभ होने की संभावना है, लेकिन कुछ लोग अपनी जेनेटिक, अधिक वायरल लोड या अन्य कारणों से अतिसंवेदनशील हो सकते हैं।

घातक हो सकते हैं परिणाम
इस अध्ययन को लीड करने वाले येल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अकीको इवासाकी ने कहा, यदि मस्तिष्क संक्रमित हो जाता है, तो यह एक घातक परिणाम हो सकता है। 

अध्ययन बुधवार को ऑनलाइन पोस्ट किया गया था और अभी तक प्रकाशन के लिए विशेषज्ञों द्वारा वीटो नहीं किया गया है। लेकिन कई शोधकर्ताओं ने कहा कि कई तरीकों से दिखा रहा है कि वायरस मस्तिष्क की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि शोध में बताया कि कोरोना के कुछ रोगियों को तंत्रिका क्षति सहित गंभीर न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।

Coronavirus airborne transmission: What we know about airborne transmission of coronavirus so far

दुनियाभर में कोरोना से 91 लाख से ज्यादा मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकली इस खतरनाक बीमारी से अब तक 913,908 लोगों की मौत हो गई है और 28,323,788 लोग संक्रमित हो गए हैं। हालांकि 20,339,066 मरीज सही होकर घर चले गए हैं। 

भारत में कोरोना के 44 लाख पार
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर को 44 लाख के पार हो गए। वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं। 

उसके अनुसार मृत्यु दर गिर कर 1.68 प्रतिशत हो गई। मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी। यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक कोविड-19 के लिए 5,29,34,433 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,172 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 380 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कर्नाटक के 128, आंध्र प्रदेश के 74, पंजाब के 71, छत्तीसगढ़ के 70, तमिलनाडु तथा उत्तर प्रदेश के 65-65, पश्चिम बंगाल के 53 और मध्य प्रदेश के 31 लोग शामिल है। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल 75,062 मौतों में से सर्वाधिक 27,787 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 8,090, कर्नाटक में 6,808, दिल्ली में 4,638, आंध्र प्रदेश में 4,634, उत्तर प्रदेश में 4,112, पश्चिम बंगाल में 3,730, गुजरात में 3,149, पंजाब में 2,061, मध्य प्रदेश में 1,640 , राजस्थान में 1,178 और तेलंगाना में 927 लोगों की मौत हुई है।  

Web Title: Coronavirus effects: study says covid-19 attacks on the brain, know how Covid-19 attacks the brain in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे