विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले नोवल वायरस (Noval Coronavirus) को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है। ऐसा दुलर्भ ही होता है जब ऐसी घोषणा की जाती है। आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है। एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी शीर्ष एयरलाइनों ने चीन तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक इस संक्रमण से 213 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 31 प्रातों में इस वायरस की वजह से निमोनिया के 9,692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
भारत सहित दुनिया के 20 देशों में अब तक इस वायरस से लोगों के पीड़ित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। चीन का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि वह इस महामारी से लड़ाई में जीत जाएगा। अमेरिका ने बृहस्पतिवार रात अपने नागरिकों के लिए चीन के संबंध में यात्रा परामर्श जारी किया है।
अमेरिका ने अपने नागरिकों को चीन 'नहीं जाने' के लिए कहा है। यह चेतावनी चौथे स्तर की है। विदेश विभाग का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस को आपात स्थिति घोषित करने के बाद उसने यह निर्णय लिया है।
भारत में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला आया सामने
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला केरल में एक छात्र में सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र चीन के वुहान में पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वुहान वही शहर है जहां इस घातक का पहला मामला सामने आया था।
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षण
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, संक्रमण को रोकने के मानकों में नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी-जुकाम और सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें बीमार पशु का मीट खाने से बचें किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचेंयदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायेंजानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचेंअपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायेंसफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें