Corona virus: किसे और कब कोविड-19 के बूस्टर टीके की जरूरत पड़ेगी, अमेरिका में सलाहकारों की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2022 09:18 PM2022-09-02T21:18:50+5:302022-09-02T21:19:39+5:30

फाइजर और इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी मॉडर्न द्वारा तैयार किए गए बूस्टर टीके अमेरिकियों को महामारी की एक और गंभीर स्थिति में सबसे अद्यतन सुरक्षा का मौका देने का वादा करते हैं।

​​​​​​​Corona virus Who and when will need booster vaccine covid-19 in America meeting of advisors | Corona virus: किसे और कब कोविड-19 के बूस्टर टीके की जरूरत पड़ेगी, अमेरिका में सलाहकारों की बैठक

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नए बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है।

Highlightsकोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 500 मौतें हो रही हैं। अमेरिका में अभी भी हर दिन कोरोना वायरस के हजारों नये मामले मिल रहे हैं।खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नए बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है।

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस के आमीक्रोन प्रकार के खिलाफ मुकाबले के लिए कोविड-19 का अद्यतन बूस्टर टीका बाजार में उतारने की तैयारी है। सरकार के सलाहकारों ने यह निर्णय लेने के लिए बैठक की कि यह अद्यतन बूस्टर टीका किसे और कब लगाया जाना चाहिए।

फाइजर और इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी मॉडर्न द्वारा तैयार किए गए बूस्टर टीके अमेरिकियों को महामारी की एक और गंभीर स्थिति में सबसे अद्यतन सुरक्षा का मौका देने का वादा करते हैं। अमेरिका में अभी भी हर दिन कोरोनो वायरस के हजारों नये मामले मिल रहे हैं और प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 500 मौतें हो रही हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नए बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है। इन टीकों में आधे गुण मूल टीके के होंगे और इसके आधे गुण कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 ओमाइक्रोन प्रकार के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेंगे, जो फिलहाल लगभग सभी कोविड-19 संक्रमणों के लिए जिम्मेदार है।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के सलाहकारों ने यह मंथन शुरू कर दिया है कि इन टीकों का सर्वोत्तम उपयोग कैसे किया जाए। सीडीसी के सलाहकारों ने बृहस्पतिवार को इस पर चर्चा की। बाइडन प्रशासन को कोविड-19 बूस्टर को अन्य वार्षिक फ्लू टीकों की तरह नियमित करने की आस है। 

Web Title: ​​​​​​​Corona virus Who and when will need booster vaccine covid-19 in America meeting of advisors

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे