यूनिलीवर कंपनी के बाद अब लॉरियेल भी अपने प्रोडक्ट से हटाएगी श्वेत, गोरे, हल्के जैसे शब्द

By भाषा | Published: June 28, 2020 07:04 PM2020-06-28T19:04:55+5:302020-06-28T19:04:55+5:30

हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाद अब फ्रांस की कंपनी लोरियल ग्रुप ने कहा कि वह त्वचा के रखरखाव से संबंधित अपने उत्पादों से श्वेत, गोरे और हल्के जैसे शब्दों को हटायेगी।

Company L'Oreal Group will remove words like white, white, mild from her product | यूनिलीवर कंपनी के बाद अब लॉरियेल भी अपने प्रोडक्ट से हटाएगी श्वेत, गोरे, हल्के जैसे शब्द

लॉरियेल अपने प्रोडक्ट से हटाएगी श्वेत, गोरे, हल्के जैसे शब्द

Highlightsकंपनी लोरियल ग्रुप ने कहा कि वह त्वचा के रखरखाव से संबंधित अपने उत्पादों से श्वेत, गोरे और हल्के जैसे शब्दों को हटायेगी।यूनिलीवर ने भी एक दिन पहले कहा था कि फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द को हटायेगी।

कृत्रिम सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फ्रांस की कंपनी लोरियल ग्रुप ने कहा कि वह त्वचा के रखरखाव से संबंधित अपने उत्पादों से श्वेत, गोरे और हल्के जैसे शब्दों को हटायेगी। यूनिलीवर ने भी एक दिन पहले इसी तरह की घोषणा की थी और कहा था कि वह अपने लोकप्रिय ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द को हटायेगी। नस्लीय रुढ़ियों के खिलाफ उठती आवाजों के बीच त्वचा के गोरेपन से संबंधित सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियां दबाव में हैं।

 यह ऐसे समय में महत्वपूर्ण हो जाता है, जब अमेरिका से शुरू हुआ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन कई देशों में फैल चुका है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "लॉरियल ग्रुप त्वचा का रंग बदलने वाले उत्पादों को लेकर उठ रही आपत्तियों को स्वीकार करती है। इसे लेकर कंपनी त्वचा संबंधी अपने सभी उत्पादों से गोरे, गोरेपन, श्वेत, सफेद, हल्का आदि शब्दों को हटाने का निर्णय लेती है।’’ कई और कंपनियों भी इस तरह के कदम उठा रही हैं।

 अमेरिकी की स्वास्थ्य देखभाल और एफएमसीजी कंपनी जॉनसन एण्ड जॉनसन ने भी त्वचा को गोरा बनाने वाली क्रीम की भारत सहित दुनियाभर में बिक्री को रोक दिया। वहीं कोलकाता स्थित एफएमसीजी कंपनी इमामी ने भी कहा है कि वह स्थिति का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी गोरापन लाने वाले ब्रांड ‘फेयर एण्ड हैंडसम’ का उत्पादन करती है।

Web Title: Company L'Oreal Group will remove words like white, white, mild from her product

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे