लाइव न्यूज़ :

लाखों रुपये का एयर प्यूरीफायर खरीदने से बचें, सस्ते मिलने वाले ये 3 पौधे घर की हवा करेंगे शुद्ध

By उस्मान | Updated: November 19, 2018 11:18 IST

लोग शुद्ध हवा के चक्कर में धड़ल्ले से महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। बाजार में मिलने वाले इन एयर प्यूरीफायर की कीमत 12 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपये तक है। लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि इस तरह के एयर प्यूरीफायर किसी काम के नहीं हैं। 

Open in App

देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। दिवाली के बाद वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सबसे खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। कई इलाकों में यह लेवल 1000 को टच कर गया है। दिल्ली-एनसीआर का अधिकांश हिस्सा अत्यधिक खराब हवा की गुणवत्ता से जूझ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली के अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में आंख और सांस से जुड़े रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या लगभग 60 फीसदी बढ़ी है।

जहरीली हवा से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ गई है। लोग शुद्ध हवा के चक्कर में धड़ल्ले से महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। बाजार में मिलने वाले इन एयर प्यूरीफायर की कीमत 12 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपये तक है। लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि इस तरह के एयर प्यूरीफायर किसी काम के नहीं हैं। 

अगर आपको अपने परिवार को शुद्ध हवा देनी है, तो आपको इस तरह के महंगे एयर प्यूरीफायर लेने की जरूरत नहीं है। आप एक बहुत आसान उपाय के जरिए और बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने घर की हवा को शुद्ध बना सकते हैं। 

कानपुर आईआईटी में हाल ही में एक रिसर्च के अनुसार तीन ऐसे पौधे हैं जिनसे आपक आप अपने घर की हवा को पूरी तरह साफ और शुद्ध कर सकते हैं। यह पौधे आपको आसानी से मिल सकते हैं और इन्हें घर में रखने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है और आपको शुद्ध हवा मिलती है। चलिए जानते हैं इन पौधों के बारे में। 

1) एरिका पामइस पौधे को लिविंग रूम प्लांट भी कहते हैं। यह हवा से फॉर्मल डिहाइड, सीओ2, सीओ को सोख लेता है और आपको साफ हवा देता है। घर में एक आदमी के लिए कंधे की ऊंचाई तक के चार पौधे लगाएं। आपको रोजाना इसके पत्तों की सफाई करनी चाहिए। इसके अलावा तीन से चार महीने में एक बार इन पौधों को धूप में रखें। 

2) मदर इन लॉ टंग प्लांटइस पौधे को स्नेक प्लांट और बेडरूम प्लांट भी कहा जाता है। यह पौधा रात में भी सीओ2 को ऑक्सीजन में बदलता है। एक आदमी के लिए कमर की ऊंचाई तक के 6 पौधे आपको घर में लगाने चाहिए। 

3) मनी प्लांटयेन पौधा हवा से केमिकल टॉक्सिंस साफ करके आपको ताजा हवा छोड़ता है। आमतौर पर यह प्लांट हर घर में होता है। लोग सोचते हैं कि मनी प्लांट लगाने से घर में पैसा आएगा। इस पौधे से घर में पैसा आए या न आए लेकिन आपको शुद्ध हवा जरूर मिलेगी। यह जगह भी कम लेता है और इसके देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। सबसे बड़ी बात यह पानी में बड़ा हवा हो जाता है और पूरी तरह जहरीली हवा का दुश्मन है। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत