लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट के बीच चीन में मिला G4 virus, महामारी फैलने की आशंका, जानिये कितना खतरानक है वायरस, लक्षण और बचाव

By उस्मान | Updated: July 1, 2020 08:12 IST

कोरोना संकट के बीच इस नए वायरस के सामने आने से वैज्ञानिक हैरान हैं

Open in App
ठळक मुद्देयह वायरस चीन में सूअरों को संक्रमित कर रहा हैइससे महामारी फैलने की संभावना है। इस वायरस में स्वाइन फ्लू के समान जीन होते हैं

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस से अब तक 10,471,931 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 509,691 लोगों के मौत हो गई है और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

कोरोना संकट के बीच चीन के वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में इन्फ्लूएंजा वायरस के एक प्रकार की पहचान की है। इस वायरस को 'जी 4' नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह वायरस चीन में सूअरों को संक्रमित कर रहा है और जिससे महामारी फैलने की संभावना है। 

इस वायरस में स्वाइन फ्लू के समान जीन होते हैं, जो 2009 के फ्लू महामारी का कारण बना था। यह बात अमेरिकी विज्ञान पत्रिका प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन में सामने आई है।

जी-4 फ्लू वायरस क्या है (What is G4 flu virus)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने सूअरों में इन्फ्लूएंजा वायरस की निगरानी के माध्यम से वायरस की पहचान की जो उन्होंने चीन के दस प्रांतों में 2011 से 2018 तक चलाया था। इस समय के दौरान 29,000 से अधिक सूअरों से नेजल स्वैब लिए गए और 1,000 से अधिक सूअरों के फेफड़े के ऊतकों से स्वैब लिए गए जिनमें श्वसन रोग के लक्षण थे।

शोधकर्ताओं ने इन नमूनों में से 179 स्वाइन फ्लू वायरस को अलग किया, जिनमें से अधिकांश नए पहचाने गए जी-4 स्ट्रेन के थे। उन्होंने यह भी पाया कि जी-4 स्ट्रेन में मानव-प्रकार के रिसेप्टर्स (जैसे, एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस मनुष्यों में एसीई 2 रिसेप्टर्स से बांधता है) को बांधने की क्षमता है, जो मानव वायुमार्ग की एपिथेलियल सेल्स में खुद को कॉपी करने में सक्षम था और यह प्रभावी दिखा।

 

सूअरों पर अध्ययन क्यों हुआ?

वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार यह नया स्ट्रेन  एच1एन1 स्ट्रेन से उतरा है, जो 2009 में फ्लू महामारी का कारण बना था। सूअर महामारी इन्फ्लूएंजा वायरस की पीढ़ी के लिए जिम्मेदार हैं। इस प्रकार सूअरों में इन्फ्लूएंजा वायरस की उपस्तिथि अगली महामारी की पूर्व चेतावनी है। 

क्या 4-जी वायरस इंसानों में फैल सकता है?

हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि यह नया वायरस सूअरों से मनुष्यों में संचरित होने के बाद व्यक्ति से व्यक्ति में संचारित हो सकता है या नहीं। वैज्ञानिकों का सुझाव है कि सूअरों में इस वायरस को नियंत्रित करना और ऐसे इलाकों को सुरक्षित करना जरूरी हैं, जहां सूअर पाए जाते हैं।

4-जी वायरस के लक्षण (Symptoms of G4 flu virus) 

विभिन्न प्रयोगों स्दिय्खाम्यामे पाया गया है कि जी-4 वायरस कुशलता से फेरेट्स को संक्रमित कर सकता है, जिससे उनमें छींकने, घरघराहट, खांसी और वजन कम होने जैसे गंभीर लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं। फेरेट्स मनुष्यों को बुखार, खांसी और छींकने के समान लक्षणों का अनुभव करते हैं, और व्यापक रूप से फ्लू अध्ययन के प्रयोगों के अधीन हैं।

जी 4 वायरस के खिलाफ कोई प्रतिरक्षा नहीं

परीक्षणों ने यह भी साबित कर दिया कि अन्य मानव इन्फ्लूएंजा वैक्सीन उपभेदों से प्राप्त किसी भी पहले से मौजूद प्रतिरक्षा के कारण मानव अत्यधिक संक्रामक जी-4 वायरस से सुरक्षित नहीं हैं। अध्ययन में कहा गया है कि वायरस के लिए कोई पहले से मौजूद जनसंख्या प्रतिरक्षा नहीं है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाचीनहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत