लंबे समय से सर्दी खासी से परेशान हैं, चक्र फूल से बनी चाय परेशानी करेगी दूर, बढ़ाएगी शरीर की इम्यूनिटी

By प्रिया कुमारी | Published: June 26, 2020 01:32 PM2020-06-26T13:32:49+5:302020-06-26T14:46:43+5:30

बारिश के मौसम में सर्दी खासी होना आम बात है लेकिन लंबे समय से सर्दी खासी से परेशान है तो प्राकृतिक तरीके इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

chakr fool tea fight with cough and cold will increase the immunity of the body | लंबे समय से सर्दी खासी से परेशान हैं, चक्र फूल से बनी चाय परेशानी करेगी दूर, बढ़ाएगी शरीर की इम्यूनिटी

लंबे समय से सर्दी खासी से परेशान हैं, फूल की चक्री से बनी चाय परेशानी करेगी दूर

Highlightsलंबे समय से सर्दी खासी से अगर परेशान है तो करें ये उपाय। चक्री फूल स्वास्थ्य के लिए वरदान से कम नहीं है।

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है। लगभग 4 महीने से कोरोना ने पूरी दुनिया में तहलका मचा के रख दिया है। इस बीमारी से लड़ने के लिए अभीतक कोई भी दवाई भी नहीं आई है। ऐसे में हमारे पास केवल शरीर को मजबूत बनाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता। ऐसे में  इम्यून सिस्टम वीक होना बेहद महत्वपूर्ण है। सर्दी, जुकाम या फ्लू अगर इन लक्षणों से भी पता चलता है कि आपका शरीर कमजोर है। हालांकि इसके लिए आप दवाई ले सकते हैं, लेकिन इससे अच्छा होगा कि आप घरेलू उपचार और प्राकृतिक मदद भी ले सकते हैं। 

अदरक की चाय से लेकर हल्दी वाले दूध तक, बीमार होने पर हम सभी आजमाए हुए नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। एक और मसाला है जो फ्लू जैसे लक्षण होने पर उन्हें ठीक करने में बेहद कारगर साबित होता है और वो है चक्र फूल, जिसे अंग्रेजी भाषा में स्टार ऐनिज कहते हैं।

विटामिन से भरपूर स्टार ऐनिज 
तारे के आकार के स्टार ऐनिज को अक्सर प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में जाना जाता है। इसमे अधिक मात्रा में विटमिन ए और सी पाए जाते हैं। ये हमारे शरीर में संक्रमण को ठीक करने और उससे लड़ने में बेहद मददगार साबित होते हैं।चक्र फूल में पाई जाने वाली विटामिन सी की मात्रा विशेष रूप से सर्दी में सुखदायक प्रभाव देती है।   

चक्र फूल के लाभ
स्थानीय रूप से चक्र फूल के रूप में जानें जाने वाले इस मसाले को आपके शरीर के लिए किसी सुपर फूड से कम नहीं माना जा सकता है क्योंकि ये ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ से भरा हुआ है और प्राकृतिक रूप से आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। वेलनेस एंड लाइफस्टाइल कोच, ल्यूक कॉटिन्हो ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने इसके गुणों के बारे में बताया था। शायद आपको ये बात पता हो कि बहुत सारी खांसी की दवाईयों के साथ-साथ  टेमीफ्लू सहित फ्लू ड्रग्स में चक्र फूल मुख्य घटक होता है। इसके अलावा भी इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। ये चक्री शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 

सर्दी से लड़ने के लिए लाभदायक

इस चक्री में मुख्य सक्रिय तत्व में से दो थाइमोल, टेरपिनोल, सर्दी, खांसी और किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने में मदद करते हैं। इस मसाले के एंटीवायरल गुणों पर अभी भी अध्ययन चल रहा है सांस संमंधी परेशानियों से लड़ने में प्रभावी हो सकता है। 

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से से भरपूर 

विषैले पदार्थ से लड़ने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के चक्र फूल बेहद लाभकारी होते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट, दोनों ही चक्र फूल में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।चक्र फूल में एंटीबैक्टीरियल और माइक्रोब फाइटिंग गुण भी पाए जाते हैं। इससे हेल्दी मसाला के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। नियमित रूप से इस्तेमाल करने से इम्यूनिटी बढ़ाते हैं।

Web Title: chakr fool tea fight with cough and cold will increase the immunity of the body

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे