लाइव न्यूज़ :

कैंसर का इलाज : आपको कैंसर हो सकता है या नहीं 5 साल पहले ही बता देगी ये सस्ती जांच

By उस्मान | Updated: March 3, 2020 09:23 IST

Cancer treatment: जानिये भारत में कैंसर फैलने के बड़े कारण क्या-क्या हैं

Open in App

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिससे दुनियाभर में हर साल लगभग 9.6 मिलियन लोग मरते हैं। 70 फीसदी कैंसर से होने वाली मौतें निम्न-मध्यम आय वाले देशों में होती हैं। चीन और अमेरिका के बाद भारत कैंसर के मामलों में तीसरे स्थान पर है। यहां हर साल एक लाख से ज्यादा नए कैंसर के मामले सामने आते हैं। 

देश में महिला के बीच कैंसर का अनुमान 0.7 मिलियन है। यहां हर आठ मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु हो जाती है। दुर्भाग्यवश कैंसर के लक्षणों का देर से पता चलता है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हालांकि शुरुआती लक्षणों की पहचान करके और समय पर इलाज शुरू करने पर काफी हद आप इस बीमारी से निजात पा सकते हैं। कैंसर कई प्रकार के होते हैं और उनके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं।

कैंसर के कारण

भागदौड़ की जिंदगी में हमारी लापरवाही व आलस्य भरी जीवनशैली और आहार का गलत चयन बढ़ते कैंसर के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार हैं। मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर करण भल्ला के मुताबिक यह वक्त की विडंबना ही कही जाएगी कि उन्नत देशों के अमीर अब स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यपूर्ण आहार को प्राथमिकता देते हैं, वहीं, हमारे देश में घर का अच्छा भोजन छोड़कर जंक फूड या बाहर के अस्वास्थ्यकर आहार का चलन बढ़ रहा है।

कैंसर से बचने के उपाय

डॉक्टर भल्ला के मुताबिक, कैंसर से बचाव के लिए जंक फूड और धूम्रपान टालने के हरसंभव प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बड़े पैमाने पर जंक फूड खाए जाते हैं। उसमें फैट ज्यादा होता है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है। उचित आहार के साथ उन्होंने धूम्रपान, तंबाखू खाने जैसे व्यसनों से भी दूर रहने की सलाह दी है। 

भारत में कैंसर फैलने की वजह

भारत में कैंसर की अन्य वजह तंबाखू, चूल्हा, वायु-जल प्रदूषण, पान मसाला, कीटनाशकों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल, बहुत ज्यादा मसालों का उपयोग, अल्कोहल, रेड मीट आदि भी हैं।

कैंसर की पहचान के लिए पेट स्कैन टेक्निक है वरदान

बेहतर जांच सुविधा वरदान रोग निदान और उपचार के लिहाज से पेट स्कैन (PET scan) के आगमन को एक वरदान करार देते हुए डॉ। भल्ला कहते हैं कि इस जांच से बीमारी की आहट को आगमन से पांच साल पहले तक पता किया जा सकता है। जल्द निदान से जल्द उपचार भी संभव हो जाता है। 

उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर भारतीयों के बीच जागरण अभियान चलाने की जरुरत पर भी जोर दिया। भल्ला की राय में कैंसर के लिए फिलहाल थैलियम जांच का ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन वक्त के साथ पेट स्कैन जैसी नई जांच पद्धतियां सामने आ रही हैं। इन्हें स्वीकारने में हिचक नहीं दिखाई जानी चाहिए।

थैलियम जांच-पेट स्कैन जांच में अंतर

थैलियम जांच पेट स्कैन खर्च पेट स्कैन से कम खर्च अधिक सटीकता 85 से 99 फीसदी रेडिएशन ज्यादा पांच गुना कम वक्त तीन घंटे 45 मिनट। पेट स्कैन के अगले दिन से सामान्य जीवन जिया जा सकता है। रोजाना के हल्के-फुल्के काम आसानी से किए जा सकते हैं।

टॅग्स :कैंसरकैंसर डाइट चार्टहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत