लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 और ब्लैक फंगस संक्रमण क्या एक साथ हो सकते हैं? जानिए इस बारे में अब तक क्या जानकारी आई है सामने

By विनीत कुमार | Updated: May 19, 2021 08:41 IST

कोरोना संक्रमण के इस दौर में ब्लैक फंगस भी बड़ी चुनौती बन गया है। भारत में कोरोना से ठीक हो रहे कई मरीजों में ऐसे संक्रमण मिले हैं। ऐसे में सवाल भी उठते हैं कि क्या कोविड-19 और ब्लैक फंगस एक साथ हो सकते हैं?

Open in App
ठळक मुद्देभारत में हाल के दिनों में फंगल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, कई राज्यों में आए हैं मामलेफंगल संक्रमण के मामले ज्यादातर कोरोना से ठीक हुए उन मरीजों में देखने को मिले हैं, जिनकी स्थिति काफी गंभीर रहीकुछ जानकारों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के साथ-साथ भी कुछ मामलों में फंगल संक्रमण हो सकता है

दुनिया आज कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और खासकर भारत के लिए परिस्थितियां हाल के दिनों में बेहद मुश्किल हो गई है। भारत में कोरोना दूसरी लहर के बाद देश इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का दूसरा देश बन गया है। इस महामारी ने भारत में न केवल लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है बल्कि भारत स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बड़ा दबाव बढ़ गया है।

कोरोना वायरस के साथ भारत में नई-नई चुनौतियों भी देखने को मिली हैं। इसमें से एक म्यूकोरमाइकोसिस भी है जिसे ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल इससे भी संक्रमण के मामले हाल में तेजी से बढ़े हैं। खासकर, इस बीमारी ने उन लोगों को अपनी चपेट में लिया जो कोविड से बुरी तरह ग्रसित थे और अस्तालों में भर्ती रहे।

ब्लैक फंगस और कोविड एक साथ हो सकता है?

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि क्या आपको ब्लैक फंगस और कोविड का संक्रमण एक साथ हो सकता है? मेडिसिननेट में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार फंगल संक्रमण कोविड-19 के साथ-साथ हो सकता है। ऐसा खासकर उन मरीजों में देखने को मिल सकता है जिनकी स्थिति काफी गंभीर हो और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा हो। इसके अलावा जिन्हें एचाईवी या डायबिटिज है, उनके साथ भी ऐसा हो सकता है।

जानकार कोविड-19 के साथ ब्लैक फंगस के संक्रमण को बेहद खतरनाक बताते हैं। कई मामलों में मरीज की मृत्यु तक हो सकती है। वैसे, ज्यादातर मामलों में मरीज के कोविड से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के संक्रमण की बातें सामने आती रही हैं। भारत में ही ऐसे कई मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं। दुनिया भर के मेडिकल एक्सपर्ट इस फंगल संक्रमण से बचाव के रास्ते तलाशने में जुटे हैं।

ब्लैक फंगस के लक्षण क्या हैं?

जानकारों के अनुसार अगर ब्लैक फंगस संक्रमण के बारे में पहले पता चल जाता है तो मरीज का इलाज संभव है। जानिए, ब्लैक फंगस से संक्रमण होने के क्या-क्या लक्षण हैं- 

बुखारठंड लगनानाक बहनासिर में दर्दसांस लेने में परेशानी

कोविड-19 के साथ किस-किस तरह के हो सकते हैं फंगल संक्रमण

मे़डिकलनेट के अनुसार दो सबसे आम फंगल संक्रमण हैं। ये हैं- एसपरजिलोसिस (Aspergillosis) और इनवेसिव कैंडिडियासिस (invasive candidiasis). इसके अलावा म्यूकोमाइकोसिस और हिस्टोप्लासमोसिस और कैंडिडा ऑरिस जैसे संक्रमण भी हैं। फंगल संक्रमण अक्सर हवा में फंगस की मौजूदगी के बीच लगातार सांस लेने से होता है।

एसपरजिलोसिस (Aspergillosis): ये फेफड़े की बीमारी है। ये फ्यूमिगेटस फंगस से होता है जो आम तौर पर पौधों और मिट्टी में पाया जाता है।

इनवेसिव कैंडिडियासिस (invasive candidiasis): ये कैंडिडा ऑरिस फंगस से होता है। इससे संक्रमित होने से आम लक्षण बुखार और ठंड लगना आदि हैं। ये एंटीबायोटिक इलाज से भी ठीक नहीं होता है और इस संक्रमण के केस में मृत्यु तक हो जाती है।

म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस: ये फंफूद के कुछ ग्रुप जिन्हें म्यूकोमाइकोसिस कहते हैं, उनकी वजह से होता है। ऐसे फंफूद वातावरण में मौजूद रहते हैं। ये उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हैं या फिर ऐसी दवाओं का सेवन कर रहे हैं जो शरीर के रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता कम कर देता है या कमजोरी पैदा कर देता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत