अटल बिहारी का UTI, Diabetes से निधन, ये 5 बड़े नेता भी हैं यूटीआई, डायबिटीज के शिकार

By उस्मान | Published: August 16, 2018 06:15 PM2018-08-16T18:15:48+5:302018-08-16T18:15:48+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटीज Diabetes, किडनी इंफेक्शन Kidney infection और यूरिन इंफेक्शन urinary tract infection (UTI) की शिकायत थी। 

Atal Bihari Vajpayee passes away at 93, top indian politician suffering from UTI, Diabetes and kidney infection | अटल बिहारी का UTI, Diabetes से निधन, ये 5 बड़े नेता भी हैं यूटीआई, डायबिटीज के शिकार

फोटो- सोशल मीडिया

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार निधन हो गया। एम्स द्वारा जारी की गयी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को शाम 5।05 बजे वाजपेयी ने आखिरी साँस ली। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 36 घण्टों में उनकी तबीयत में तेजी से गिरावट आयी। अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटीज Diabetes, किडनी इंफेक्शन Kidney infection और यूरिन इंफेक्शन urinary tract infection (UTI) की शिकायत थी। 

1) देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हैं। ऐसा माना जाता है कि एक समय उनका वजन 122 किलो हो गया था। आपको बता दें कि मोटापा से डायबिटीज का खतरा होता है। साल 2015 में वो डायबिटीज का इलाज करा रहे हैं। 

2) कमल हासन

तमिल अभिनेता और राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के फाउंडर कमल हासन गंभीर टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित हैं। हालांकि वो कभी अपनी बीमारी को अपने काम के बीच नहीं लाते हैं और बैलेंस रूटीन फॉलो करते हैं। इसके अलावा वो इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहे हैं। 



 

3) अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी डायबिटीज से पीड़ित हैं। ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण वो नेचुरोपैथी (एक इलाज की पद्धति है जिसमे बिना दवाओ के इलाज किया जाता है) का सहारा ले चुके हैं। 

4) अरुण जेटली

भारत के मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली डायबिटीज के मरीज हैं। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।  

5) सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को साल 2016 में किडनी फेलियर की वजह से एम्स में भारती होना पड़ा था। उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उनके डायलिसिस और ट्रांसप्लांट टेस्ट से गुजरना पड़ा था। 

तमिलनाडु के पांच बार मुख्‍यमंत्री रहे और 'कलाईनार' के नाम से मशहूर डीएमके के प्रेजिडेंट मुथुवेल करुणानिधि का 7 अगस्त को चेन्‍नै के कावेरी हॉस्पिटल में 94 साल की अवस्‍था में निधन हो गया। करुणानिधि मूत्रमार्ग में संक्रमण से पीड़ित थे। 

English summary :
Former Prime Minister of India and Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee died in AIIMS hospital in Delhi on Thursday, i.e. on 16th August,2018. According to the medical bulletin issued by AIIMS, Former PM Vajpayee took the last breath at 5.05 pm on Thursday. Atal Bihari Vajpayee health declined sharply in the last 24 hours. Atal Bihari Vajpayee was admitted on 11th June at All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS), Delhi.


Web Title: Atal Bihari Vajpayee passes away at 93, top indian politician suffering from UTI, Diabetes and kidney infection

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे