लाइव न्यूज़ :

लीची के बीज के फायदे: पेट के कीड़ों, अपच, कब्ज से बचने के लिए ऐसे खायें लीची के बीज

By उस्मान | Updated: June 11, 2018 12:36 IST

बेशक लीची के बीज का सीधे तौर पर कोई फायदा न हो लेकिन इसके पाउडर का मेडिकल में कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।  

Open in App

गर्मियों का मौसम जारी है और इन दिनों तरबूज, खरबूज और आम जैसे रसीले फलों का खूब सेवन किया जाता है। इनके अलावा गर्मियों में लीची भी खाई जाती है। रसीली लीची ना सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए इसके कई फायदे भी हैं। लीची में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉसफोरस, आयरन जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बेहतर सेहत के लिए जरूरी हैं। इसके अलावा लीची में पानी की काफी मात्रा होती है और नेचुरल शुगर का भी बेहतर स्रोत है। लीची खाने से शरीर में पानी का अनुपात संतुलित रहता है जिससे शरीर और पेट को ठंडक मिलती है। विभिन्न अध्ययनों के अनुसार, गर्मियों में लीची खाने से आपको ये फायदे होते हैं। लेकिन की आप जानते हैं कि लीची के बीज खाने से भी आपको कई फायदे होते हैं। कई शोधकर्ताओं के अनुसार, लीची के बीज कोई नट्स नहीं हैं और इनका कोई उपयोग नहीं है। हालांकि कई अध्ययन इस बात का दावा करते हैं कि बेशक लीची के बीज का सीधे तौर पर कोई फायदा न हो लेकिन इसके पाउडर का मेडिकल में कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।  

लीची के बीज के फायदे

अध्ययन के अनुसार लीची के बीजों में दर्द को कम करने के गुण होते हैं। लीची के बीजों के पाउडर को चाय बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। उत्तरी भारत के लोग पाचन संबंधी विकारों के लिए लंबे समय से लीची पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। इससे आपको पेट के कीड़ों को खत्म करने में भी मदद मिलती है। 

लीची के बीज के नुकसान

शोधकर्ताओं के अनुसार, लीची के बीजों को सीधे रूप से खाने से आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको इसके पाउडर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इसके बीजों का स्वाद खराब होता है और इससे आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है।

इस बात का रखें ध्यान

आपको बता दें कि लीची के बीजों के बहुत कम फायदे हैं जबकि इस फल के अनगिनत फायदे हैं। इसलिए आपको लीची के बीजों का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या डाइटीशियन से सलाह लेनी चाहिए।  

यह भी पढ़ें- गर्मियों में लाल और रसीली लीची खाने से होते हैं ये 6 फायदे

लीची खाने के फायदे

- लीची में नियासिन नामक तत्व मौजूद होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन का निर्माण करता है, जिससे आपके शरीर को एनर्जी मिलती है। 

- लीची में फ्लेवोनॉइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कैंसर से रक्षा करते हैं।

- एक कप लीची कम कैलोरी और कम फैट होता है और फाइबर अधिक होते हैं जिससे आपको वजन कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। 

- एक कप लीची में 325 ग्राम पौटेशियम होता है। इसलिए हाइपरटेंशन से पीड़ितों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। 

- एक कप लीची में 136 मिग्रा विटामिन सी होता है। इससे आपके एक दिन की विटामिन सी की 226 फीसदी जरूरत पूरी होती है। 

- रोजाना लीची खाने से आपको सर्दी-ज़ुकाम जैसे रोगों से बचने में मदद मिलती है। 

(फोटो- पिक्साबे) 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत