U-17 महिला वर्ल्ड कप: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ नई तारीखों को तय करने के लिए फीफा से कर रहा चर्चा: प्रफुल्ल पटेल

By भाषा | Published: April 11, 2020 08:16 AM2020-04-11T08:16:09+5:302020-04-11T08:16:09+5:30

FIFA U-17 Women’s World Cup: कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुए फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की नई तारीखों को लेकर एआईएफएफ फीफा के साथ चर्चा कर रहा है

U-17 Women’s World Cup: AIFF working with FIFA to finalise new dates, says Praful Patel | U-17 महिला वर्ल्ड कप: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ नई तारीखों को तय करने के लिए फीफा से कर रहा चर्चा: प्रफुल्ल पटेल

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अंडर-17 महिला वर्ल्ड की नई तारीखों पर फीफा के साथ चर्चा जारी

Highlightsअंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन भारत में नवंबर में होनाइस वर्ल्ड कप में 16 टीमों को लेना था हिस्सा, कोरोना की वजह से हुआ स्थगित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि अंडर -17 महिला विश्व कप की नई तारीखों को अंतिम रूप देने के साथ ही भाग लेने वाले खिलाड़ियों की मूल आयु मानदंड को बनाए रखने के लिये महासंघ फीफा के साथ चर्चा कर रहा है। इस अंडर-17 विश्व कप का आयोजन भारत में नवंबर में होना था लेकिन दुनियाभर में कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

पटेल ने कहा कि स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) फीफा के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि ‘जल्द से जल्द संभावित तारीखों’ की घोषणा की जा सके। पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि हम अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए एक नई और जल्द से जल्द संभावित तारीख को तय करने के लिए फीफा के साथ काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए एलओसी और फीफा नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे है।’’

पटेल ने कहा, ‘‘ हम अंडर-17 महिला विश्व कप की उम्र के मानदंड को मूल रूप से रखने के लिए भी फीफा के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि जिन खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए मेहनत की है , वे खेलने के अवसर से ना चूकें।’’ इस टूर्नामेंट का आयोजन दो से 21 नवंबर तक होना था जहां मैचों को कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेला जाना था। टूर्नामेंट में 16 टीमों को भाग लेना था जिसमें भारत ने मेजबान के तौर पर क्वॉलिफाई किया था। भारतीय अंडर-17 महिला टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है।

Web Title: U-17 Women’s World Cup: AIFF working with FIFA to finalise new dates, says Praful Patel

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे