महिला फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए फीफा का बड़ा कदम, पहली बार इन दो नई कैटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड

By सुमित राय | Published: May 7, 2019 12:45 PM2019-05-07T12:45:05+5:302019-05-07T12:45:05+5:30

23 सितंबर को मिलान में होने वाले फीफा समारोह में पुरुषों और महिलाओं दोनों को बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट टीम की श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

Two new FIFA award categories for women's football | महिला फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए फीफा का बड़ा कदम, पहली बार इन दो नई कैटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड

महिला फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए फीफा का बड़ा कदम, पहली बार इन दो नई कैटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड

फीफा ने दुनिया भर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को दो नई पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा की। फीफा अवॉर्ड्स के लिए दो नई पुरस्कार श्रेणियों के रूप में साल की बेस्ट महिला गोलकीपर और साल की बेस्ट महिला टीम को शामिल किया है।

इस घोषणा का अर्थ है कि 23 सितंबर को मिलान में होने वाले फीफा समारोह में पुरुषों और महिलाओं दोनों को बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट टीम की श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

फीफा के उप महासचिव जवोनिम बोबन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'फीफा निश्चित है कि फ्रांस इस साल फीफा महिला विश्व कप के एक शानदार संस्करण की मेजबानी करेगा, इसलिए इन नए पुरस्कारों को पेश करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।' उन्होंने कहा, 'यह महिला फुटबॉल की प्रोफाइल बढ़ाने के लिए सही दिशा में एक और कदम है।'

इस साल फीफा अवॉर्ड्स इन 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे-

सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी
बेस्ट फीफा पुरुष कोच
बेस्ट फीफा महिला कोच
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर
फीफा प्रो मेंस वर्ल्ड 11
फीफा प्रो महिला वर्ल्ड 11
फीफा पुस्कस पुरस्कार
फीफा फेयर प्ले अवार्ड
फीफा फैन अवार्ड

Web Title: Two new FIFA award categories for women's football

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIFAफीफा