FIFA World Cup: पाकिस्तान में बनी है फीफा की गेंद, चिप लगे बॉल को कर सकेंगे स्मार्टफोन से कनेक्ट

By सुमित राय | Published: June 5, 2018 04:51 PM2018-06-05T16:51:07+5:302018-06-05T16:51:07+5:30

इस साल विश्व कप के हर मैच में 11 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह इस साल होने वाले 64 मैचों में कुल 704 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Telstar 18 the Official Ball to be used in FIFA World Cup 2018 | FIFA World Cup: पाकिस्तान में बनी है फीफा की गेंद, चिप लगे बॉल को कर सकेंगे स्मार्टफोन से कनेक्ट

Telstar 18 the Official Ball to be used in FIFA World Cup 2018

फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' की शुरुआत 14 जून से होगी, जो 15 जुलाई को फाइनल मुकाबले के साथ खत्म होगा। 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्घाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। इस साल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे। 

44 साल बाद इस तरह की गेंद का होगा इस्तेमाल

रूस में 14 जून से 21वें फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत होगी। 32 देशों के खिलाड़ी 12 स्टेडियम में विश्वकप को जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे। 1970 और 1974 विश्वकप में इस तरह की गेंदों का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इस साल इसमें 32 की जगह 6 पैनल होंगे।

हर मैच में इस्तेमाल किए जाएंगे 11 गेंद

इस साल विश्व कप के हर मैच में 11 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह इस साल होने वाले 64 मैचों में कुल 704 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा।

स्मार्टफोन से कर सकेंगे बॉल को कनेक्ट

इस साल मैचों में इस्तेमाल किए जाने वाले टेलस्टर-18 बॉल की खास यह है कि इसमें चिप लगाई गई है। चिप के जरिए एडिडास कंपनी के उपभोक्ता मोबाइल को सीधे गेंद से जोड़ सकते हैं, जो कि उन्हें पैर से लगे शॉट और हेडर सहित अन्य जानाकरियां देगा। फोने के द्वारा मैच से जुड़े कई अहम आंकड़े हासिल किए जा सकते हैं।

क्या है टेलस्टर बॉल में खास

इस साल एक बार फिर टेलस्टर बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे 1970 में इस्तेमाल किए गए टेलस्टर बॉल की तरह ही इसको डिजाइन किया गया है। हालांकि इसके पैनल में बदलाव किए गए है। इस साल गेंद में केवल छह पैनल वॉल हैं, जबकि पुराने टेलस्टर में 32 पैनल वॉल एक साथ थे। इस बार इसकी सतह को भी 3डी डिजाइन में बनाया गया है।

पाकिस्तान में बना है इस बार का बॉल

इस साल विश्व कप में इस्तेमाल किए जाने वाला बॉल पाकिस्तान के सियालकोट शहर में बना है। 12 देशों के 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसका टेस्ट किया। जिसमें जिनेडिन जिडान, रोनाल्डो, लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं।

बॉल का इस्तेमाल 2017 फीफा क्लब विश्वकप में अल-जजीरा और रियाल मैड्रिड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में किया गया था। इसके अलावा फीफा ने अंडर -20 विश्वकप समेत कई जूनियर टूर्नामेंट में इसका टेस्ट किया गया है।

Web Title: Telstar 18 the Official Ball to be used in FIFA World Cup 2018

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे