स्पेनिश फुटबॉल कोच की Coronavirus से 21 साल की उम्र में मौत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 17, 2020 09:03 AM2020-03-17T09:03:24+5:302020-03-17T09:20:10+5:30

Francisco Garcia: स्पेन के फुटबॉल कोच फ्रैंसिस्को ग्रासिया की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है, माना जा रहा है कि वह इस बीमारी का शिकार बनने वाले स्पेन के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे

Spanish football coach Francisco Garcia dies of coronavirus aged 21 | स्पेनिश फुटबॉल कोच की Coronavirus से 21 साल की उम्र में मौत

स्पेनिश फुटबॉल कोच फ्रैंसिस्को ग्रासिया की कोरोना वायरस की वजह से 21 साल की उम्र में मौत (Instagram)

Highlightsग्रासिया स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोर्टडा आल्टा की जूनियर टीम के कोच थेग्रासिया कोरोना की चपेट में आने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति

स्पेनिश फुटबॉल कोच फ्रैंसिस्को ग्रासिया की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है, वह 21 साल के थे। ग्रासिया 2016 से मलागा स्थित एटलेटिको पोर्टाडा आल्टा की जूनियर टीम के कोच थे और उन्हें कोरोना वायरस के गंभीर लक्षणों के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। 

 स्पेन में Covid-19 फैलने के बाद से अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है। 

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रासिया मलागा क्षेत्र में इस घातक वायरस की वजह की वजह से अपनी जान गंवाने वाले पांचवें व्यक्ति हैं, हालांकि वह कोरोना का शिकार बनने वाले स्पेन के (शायद दुनिया के भी सबसे कम्र) सबसे कम्र के व्यक्ति थे, क्योंकि अन्य मतृकों की उम्र 70-80 साल के बीच थी।

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने पाया कि स्पेनिश कोच ल्यूकेमिया से पीड़ित हैं। ल्यूकेमिया की पहले से मौजूदगी ने उनकी कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता को प्रभावित किया, क्योंकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें ल्यूकेमिया नहीं होता तो वह ठीक हो जाते।

माना जा रहा है कि ग्रासिया कोरोना की वजह से जाने गंवाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे-हालांकि यूके में पिछले हफ्ते एक नवजात शिशु में इस वायरस के लक्षण पाए गए थे।

स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोर्टाडा आल्टा ने ग्रासिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'हम अपने कोच फ्रांसिस्को गार्सिया के परिवार और दोस्तों के लिए अपनी सबसे गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं जो दुर्भाग्य से आज हमें छोड़ गए हैं। अब हम आपको बिना क्या करेंगे, फ्रांसिस? हम लीग में जीत की यात्रा कैसे जारी रखेंगे? हम नहीं जानते कि कैसे लेकिन निश्चित रूप से, हम आपके लिए ऐसा करेंगे। हम आपको कभी भूल नहीं पाएंगे।'

कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए और खिलाड़ियों को खतरों से बचाने के लिए ला लीगा, समेत स्पेनिश फुटबॉल की सभी प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं। 

Web Title: Spanish football coach Francisco Garcia dies of coronavirus aged 21

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे