फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव से तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: AIFF

By भाषा | Published: May 14, 2020 08:33 AM2020-05-14T08:33:23+5:302020-05-14T08:39:36+5:30

FIFA U-17 World Cup: एआईएफएफ ने कहा कि कोरोना की वजह से फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव से उसकी तैयारियों में कोई असर नहीं पड़ेगा

Rescheduling Of FIFA U-17 World Cup Will Not Affect Preparations: AIFF | फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव से तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: AIFF

AIFF अध्यक्ष प्रुफल्ल पटेल, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, फीफा अधिकारी सराई बेरेमन और रॉबर्टो ग्रासी के साथ (Pic: @SarBareman))

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव करके फरवरी में कराने से मेजबान टीम की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह संक्षिप्त स्थगन तीन महीने का है।

महिलाओं का अंडर-17 विश्व कप पहले दो से 21 नवंबर तक देश के पांच स्थलों पर आयोजित कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते विश्व संस्था ने मंगलवार को इसे 17 फरवरी से सात मार्च के बीच कराने का फैसला किया। पटेल ने बुधवार को कार्यकारी समिति की ऑनलाइन बैठक के दौरान कहा, ‘‘भाग्यशाली हैं क्योंकि यह स्थगन इतना लंबा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस स्थगन से हमारी टीम की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम पहले के कार्यक्रम के अनुसार नवंबर को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रहे थे। लेकिन हम टूर्नामेंट के लिये संस्था की ओर से तैयारियों और टीम को देखते हुए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह फीफा और एशियाई फेडरल परिसंघ से लगातार संपर्क में थे और हर कोई जल्द से जल्द फुटबॉल गतिविधियों की बहाली का इंतजार कर रहा है। समिति ने साथ ही सर्वसम्मति से आई लीग के 2020-21 सत्र से ही तीन विदेशी खिलाड़ियों और एक एशियाई खिलाड़ी को शामिल करने के नियम को लागू करने का फैसला किया।

समिति ने फुटबॉल दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी, चुन्नी गोस्वामी, अब्दुल लतीफ, अशोक चटर्जी और राजेंद्र मोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।

Web Title: Rescheduling Of FIFA U-17 World Cup Will Not Affect Preparations: AIFF

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे