दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान का एटीके में विलय, अगले ISL में एटीके मोहन बागान नाम से खेलेगा

By भाषा | Published: January 17, 2020 08:27 AM2020-01-17T08:27:29+5:302020-01-17T08:27:29+5:30

ATK Mohun Bagan: दिग्गज फुटबॉल क्लब का एटीके के साथ विलय हो गया है और अब वह आईएसएल में एटीके मोहन बागान के नाम से जाना जाएगा

Mohun Bagan merger with ATK, enters ISL as ATK Mohun Bagan | दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान का एटीके में विलय, अगले ISL में एटीके मोहन बागान नाम से खेलेगा

दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान का एटीके में विलय

Highlightsदिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान का एटीके में विलयइंडियन सुपर लीग में अब एटीके मोहन बागान के नाम से खेलेगा

कोलकाता: मोहन बागान को अगले सत्र में एटीके मोहन बागान के नाम से जाना जाएगा क्योंकि इस मशहूर क्लब ने गुरुवार को एटीके एफसी को अधिकतर हिस्सेदारी बेचकर इंडियन सुपर लीग में दो बार के विजेता क्लब में अपना विलय कर दिया। यह विलय जून से प्रभावी होगा और वे एक टीम के रूप में आईएसएल 2020-21 में भाग लेंगे।

दोनों टीमें हालांकि वर्तमान आईलीग और आईएसएल सत्र में अलग-अलग खेलेंगी। करार के अनुसार एटीके का प्रमुख मालिक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) मोहन बागान फुटबॉल क्लब (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

मेरे लिए मोहन बागान का विलय भावनात्मक पुनर्मिलन: संजीव गोयनका

आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने विलय की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘आरपीएसजी ग्रुप मोहन बागान का आरपीएसजी परिवार में खुले दिल से स्वागत और सम्मान करता है। निजी तौर पर यह मेरे लिये भावनात्मक पुनर्मिलन है क्योंकि मेरे पिता स्वर्गीय आर पी गोयनका मोहन बागान के सदस्य थे।’’

गोयनका ने कहा कि विलय के बाद क्लब का नाम एटीके मोहन बागान होगा ताकि दोनों क्लबों की पहचान बनी रहे। उन्होंने कहा, ‘‘नये क्लब का नाम एटीके मोहन बागान होगा। मोहन बागान और एटीके की पहचान पहले की तरह बनी रहेगी।’’ गोयनका ने संकेत दिये कि नये क्लब दोनों टीमों के जर्सी के रंगों को बरकरार रखा सकता है। मोहन बागान की जर्सी हरी और गहरे लाल रंग की जबकि एटीके की लाल और सफेद रंग की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी यह फैसला नहीं किया है कि जर्सी किस रंग की होगी। यह अभी प्रासंगिक नहीं है। संचालन करने वाली टीम इस पर फैसला करेगी।’’ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने विलय का समर्थन करते हुए इसे देश के फुटबॉल इतिहास में ऐतिहासिक कदम बताया।

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘मैं दिग्गज मोहन बागान क्लब और हीरो आईएसएल क्लब एटीके को विलय पर बधाई देता है। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों क्लबों के अधिकारियों ने इस फैसले पर पहुंचने से पहले प्रशंसकों के सर्वश्रेष्ठ हित और भारतीय फुटबाल के व्यापक हित को ध्यान में रखा होगा। जब परंपरा और विरासत को व्यावसायिक घरानों का साथ मिलता है तो जादू पैदा किया जा सकता है।’’

एआईएफएफ के सचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह भारतीय फुटबॉल के इतिहास में ऐतिहासिक घटनाक्रमों में से एक होगा। दोनों क्लबों के अधिकारी इस फैसले के लिये प्रशंसा के पात्र हैं।''

Web Title: Mohun Bagan merger with ATK, enters ISL as ATK Mohun Bagan

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे