लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का निधन, कैंसर ने छीन ली जिंदगी

By भाषा | Published: April 28, 2020 04:55 PM2020-04-28T16:55:59+5:302020-04-28T16:55:59+5:30

आयरलैंड के फुटबॉलर माइकल रॉबिन्सन कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने मार्बेला में अपने आवास पर अंतिम सांस ली...

Michael Robinson, Former Liverpool Striker, Dies At 61 | लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का निधन, कैंसर ने छीन ली जिंदगी

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का निधन, कैंसर ने छीन ली जिंदगी

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर और आयरलैंड के फुटबॉलर माइकल रॉबिन्सन का निधन हो गया है। वह 61 साल के थे।

रॉबिन्सन फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद स्पेन में बस गये थे और कमेंटेटर बन गये थे। स्पेन में उनकी गिनती शीर्ष कमेंटेटरों में की जाती थी।

माइकल रॉबिन्सन के परिवार ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने मार्बेला में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

रॉबिन्सन के परिवार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम बेहद दुख के साथ आपको माइकल के निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं।’’

रॉबिन्सन लिवरपूल की उन टीमों का हिस्सा थे जिसने 1984 में लीग, लीग कप और यूरोपीय कप में खिताब जीतकर तिकड़ी बनायी थी।

Web Title: Michael Robinson, Former Liverpool Striker, Dies At 61

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे