मेसी को महान खिलाड़ी कहे जाने के लिए विश्व कप जीतने की जरूरत नहीं: अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हर्नान क्रेस्पो

By भाषा | Published: December 13, 2019 05:29 PM2019-12-13T17:29:56+5:302019-12-13T17:29:56+5:30

अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हर्नान क्रेस्पो ने उम्मीद जतायी कि मेसी कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप की ट्रॉफी उठाएंगे।

Messi doesn't need to win World Cup to be called great player, says Crespo | मेसी को महान खिलाड़ी कहे जाने के लिए विश्व कप जीतने की जरूरत नहीं: अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हर्नान क्रेस्पो

मेसी को महान खिलाड़ी कहे जाने के लिए विश्व कप जीतने की जरूरत नहीं: अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हर्नान क्रेस्पो

अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी हर्नान क्रेस्पो ने कहा कि लियोनल मेसी को महान खिलाड़ी का तमगा लेने के लिए पेले या डिएगो माराडोना के जैसे विश्व विजेता होना जरूरी नहीं है।

टीएसके 25के दौड़ के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे 44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेसी को इसकी (महान खिलाड़ी होने के लिए विश्व विजेता बनना) जरूरत नहीं। मैं पूरे इतिहास में सिर्फ पांच खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं जिसमें पेले, एलफ्रेडो डी स्टेफानो, जोहान क्रुफ, डिएगो माराडोना और मेसी शामिल है।’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि मेसी कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप की ट्रॉफी उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसकी उम्मीद (मेसी 2022 में विश्व विजेता बनेंगे) है। यह काफी मुश्किल होगा। अगर यह आपका सपना है तो मुझे लगता है वह एक बार फिर कोशिश करेंगे। इससे पहले उन्हें कोपा अमेरिका में भाग लेना है जिसे अर्जेंटीना और कोलंबिया की मेजबानी में ही खेला जाना है।’’

Web Title: Messi doesn't need to win World Cup to be called great player, says Crespo

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे