इंग्लिश प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी ने जीता खिताब, लीग में दूसरे स्थान पर रही लिवरपूल की टीम

By सुमित राय | Published: May 12, 2019 09:55 PM2019-05-12T21:55:17+5:302019-05-12T23:00:37+5:30

मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को एमेक्स स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के फाइनल मुकाबले में ब्राइटन और होव अल्बियन को 1-4 से हराकर सीजन अपने नाम कर लिया।

Manchester City win Premier League title, Liverpool finish second in the league | इंग्लिश प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी ने जीता खिताब, लीग में दूसरे स्थान पर रही लिवरपूल की टीम

इंग्लिश प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी ने जीता खिताब, लीग में दूसरे स्थान पर रही लिवरपूल की टीम

मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को ब्राइटन के एमेक्स स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में ब्राइटन के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज कर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। मैनचेस्टर सिटी ने 98 अंकों के साथ सीजन खत्म किया और टीम पहले स्थान पर रही। 2017-18 सीजन में मैनचेस्टर सिटी ने 100 पॉइंट्स हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया था, जबकि दूसरे नंबर पर मैनचेस्टर यूनाइटेड (81 पॉइंट्स) और चौथे नंबर पर लिवरपूल (75) रहा था।

इसी के साथ मैनचेस्टर सिटी 10 साल में खिताब बचाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले मैनचेस्टर युनाइटेड ने लगातार खिताब जीते थे। मैनचेस्टर युनाइटेड ने 2006-07, 2007-08, 2008-09 में लगातार खिताब अपने नाम किए थे। 

मैच का पहला गोल ब्राइटन के ग्लैन मरे ने 27वें मिनट में किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि इसके बाद मैनचेस्टर सिटी की टीम हावी हो गई और लगातार गोल कर मैच के साथ खिताब भी अपने नाम कर ले गई। मैनचेस्टर के लिए सुर्गियो एग्यूरो ने 28वें, आयमेरिक लापोर्टे ने 38वें मिनट में रियाद माहरेज ने 63वें मिनट में और इलकैय गुंडोगन ने 72वें मिनट में गोल किया।

इसके अलावा लीपरपूल ने भी अपने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की और वोल्वस को 2-0 से हरा दिया, लेकिन इसके बावजूद टीम खिताब से एक अंक पीछे रह गई। मैनचेस्टर सिटी ने जहां 98 अंकों के साथ सीजन खत्म किया और वहीं लिवरपूल ने 97 अंक हासिल किए। ट्रॉफी जीतने के लिए लीवरपूल के लिए जरूरी था कि वह जीते और मैनचेस्टर सिटी हारे या ड्रॉ खेले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

लीवरपूल के लिए सादियो माने ने 17वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सादियो ने 81वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई, जो मैच का फाइनल स्कोर रहा, लेकिन माने के गोल लिवरपूल को 20 साल में पहला ईपीएल खिताब नहीं दिला सके।

Web Title: Manchester City win Premier League title, Liverpool finish second in the league

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे