लिवरपूल ने 19वीं बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब, खत्म किया 30 साल लंबा इंतजार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2020 08:57 AM2020-06-26T08:57:42+5:302020-06-26T09:02:33+5:30

Liverpool: लिवरपूल ने 30 साल लंबा इंतजार खत्म करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत लिया है, ईपीएल के 132 सालों के इतिहास में पहली बार कोई टीम जून में बनी चैंपियन

Liverpool Win Premier League Title, ends 30 year drought | लिवरपूल ने 19वीं बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब, खत्म किया 30 साल लंबा इंतजार

लिवरपूल ने 19वीं बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब (EPL)

Highlightsलिवरपूल ने 30 साल लंबा इंतजार खत्म कर जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताबइसके साथ ही लिवरपूल मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद दूसरी सर्वाधिक ईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बनी

लिवरपूल ने 30 साल लंबा इंतजार खत्म करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत लिया है। लिवरपूल की खिताबी जीत गुरुवार को चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी पर 2-1 से जीत से तय हो गई, जिससे जुर्गेन क्लोप (Jurgen Klopp) की टीम ने सात मैच बाकी रहते ही 19वीं बार ईपीएल का खिताब जीत लिया। 

इसके साथ ही लिवरपूल ईपीएल के 132 साल के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद दूसरी सर्वाधिक खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। 

ईपीएल के 132 साल के इतिहास में पहली बार जून में मिला चैंपियन

दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी की टीम पर 23 अंकों की बढ़त के साथ ही लिवरपूल ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। बुधवार को ही लिवरपूल एनफील्ड में खेले गए मैच में क्रिस्टल पैलेस पर 4-0 की जोरदार जीत से खिताबी जीत से महज 2 अंक दूर रह गई थी।

कोरोना की वजह से मार्च में स्थगित हुई ईपीएल की 17 जून को वापसी हुई थी। 1888 में शुरू हुए ईपीएल में पहली बार कोई टीम जून महीने में चैंपियन बनी है। साथ ही सात मैच बाकी रहते हुए चैंपियन बनकर भी लिवरपूल ने नया इतिहास रचा। इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड 2000-01 में मैनेचेस्टर सिटी 2017-18 में जब चैंपियन बने थे तो उस समय लीग के 5-5 मैच बाकी थे।

वहीं लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लॉप (Jurgen Klopp) ईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले जर्मन मैनेजर बन गए हैं।

19वीं खिताबी जीत के साथ लिवरपूल अब सर्वाधिक खिताबी जीत के मामले में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद दूसरे नंबर पर है। साथ ही उसके पास एक सीजन में मैनचेस्टर सिटी (2017-18) में रिकॉर्ड 100 अंक के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। 

लिवरपूल के पास सिटी द्वारा उस सीजन में 19 अंकों के अंतर के साथ चैंपियन बनने का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। साथ ही वह मैनचेस्टर सिटी द्वारा 2017-18 और 2018-19 में एक सीजन में सर्वाधिक 32 जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है। 

Web Title: Liverpool Win Premier League Title, ends 30 year drought

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे