फुटबॉलः लियोनेल मेस्सी ने तोड़ा पेले का 45 साल पुराना रिकॉर्ड

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 23, 2020 06:12 PM2020-12-23T18:12:28+5:302020-12-23T18:14:29+5:30

जनवरी 2018 में मेस्सी यूरोप की शीर्ष लीग में 366 गोल करके गर्ड मुलेर के बुंदेसलीगा में किये गये 365 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Lionel Messi breaking Pele’s record history books 644th goal for Barcelona 3-0 win over Real Valladolid  | फुटबॉलः लियोनेल मेस्सी ने तोड़ा पेले का 45 साल पुराना रिकॉर्ड

बार्सीलोना आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। (file photo)

Highlights मेस्सी ने इससे पहले 2012 में 86 गोल करके मुलेर के एक साल में सर्वाधिक गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।पेले ने अर्जेंटीना फारवर्ड को इस नयी उपलब्धि पर बधाई दी।पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे।

बार्सीलोनाः अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मेस्सी ने बार्सीलोना के लिए 644वां गोल करके एक क्लब के लिये सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकार्ड तोड़ दिया।

एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोशिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढत बनाये रखी । मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने शनिवार को वाल्लाडोलिड को 3 . 0 से मात दी। यह बार्सीलोना के लिये उनका 644वां गोल था।

पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे। एटलेटिको ने सोशिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बना ली। बार्सीलोना आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

चेल्सी ने वेस्टहैम को हराया

टैमी अब्राहम के दो गोल की मदद से चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को वेस्टहैम को 3-0 से हराया। एवर्टन और वोल्वरहैम्पटन के खिलाफ पिछले दो मैचों में शिकस्त के बाद चेल्सी ने वापसी की। चेल्सी को 10वें मिनट में थियागो सिल्वा ने बढ़त दिलाई जिसके बाद अब्राहम ने 78वें और 80वें मिनट में गोल दागे। इस जीत से चेल्सी की टीम 14 मैचों में 25 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टहैम के 14 मैचों में 21 अंक हैं और टीम 10वें स्थान पर चल रही है।

बर्नले ने वोल्व्स को हराया

एश्ले बार्नेस और क्रिस वुड के गोल की मदद से बर्नले ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में वोल्वरहैम्पटन को 2-1 से हराया। बार्नेस ने 35वें मिनट में हैडर से गोल दागकर बर्नले को बढ़त दिलाई जबकि वुड ने टीम की बढ़त को 2-0 किया।

वोल्व्स की ओर से 18 साल के स्ट्राइकर फाबियो सिल्वा ने 89वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। पोर्टो को छोड़कर वोल्वरहैम्पटन से जुड़ने के बाद सिल्वा का इंग्लिश फुटबॉल में यह पहला गोल है।

Web Title: Lionel Messi breaking Pele’s record history books 644th goal for Barcelona 3-0 win over Real Valladolid 

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे