La Liga ने मदद के लिए किया 'म्यूजिक कॉन्सर्ट', जुटाई भारी रकम, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

By भाषा | Published: April 1, 2020 08:24 PM2020-04-01T20:24:18+5:302020-04-01T21:53:43+5:30

ला लीगा ने कहा कि इस संगीत कार्यक्रम को 100 से अधिक आनलाइन मंचो पर प्रसारित किया गया जिसे 182 देशों से पांच करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।

La Liga Concert Raises More Than a Million Euros for Coronavirus Fight | La Liga ने मदद के लिए किया 'म्यूजिक कॉन्सर्ट', जुटाई भारी रकम, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

La Liga ने मदद के लिए किया 'म्यूजिक कॉन्सर्ट', जुटाई भारी रकम, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग ला लिगा ने शनिवार को आनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर एक मिलियन यूरो (लगभग 83 करोड़ रुपये) से ज्यादा की रकम इकट्ठा की जिसका इस्तेमाल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए किया जाएगा।

लीग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस कोष का इस्तेमाल वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए वेंटिलेटर, सुरक्षात्मक सूट, दस्ताने और मास्क को खरीदने के लिए किया जाएगा। स्पेन में इस महामारी की चपेट में आकर से नौ हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ला लीगा ने कहा कि इस संगीत कार्यक्रम को 100 से अधिक ऑनलाइन मंचो पर प्रसारित किया गया जिसे 182 देशों से पांच करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। इससे कुल 1,003,532 यूरो (लगभग 8,38,13,798 रुपये) का दान प्राप्त हुआ जिसका इस्तेमाल 1,115 वेंटिलेटर, 1,435,000 मास्क, 12,595 सुरक्षात्मक सूट और 500,000 दस्ताने खरीदने में किया जाएगा।

इस संगीत कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सर्जियो रामोस, गेरार्ड पीक और रफेल नडाल भी शामिल थे। इसमें अलेजांद्रो सान्झ, जुनेस, लुइस फोंसी, मोरात और मैनुअल फ्रैंस्को जैसे कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने प्रदर्शन किया।

Web Title: La Liga Concert Raises More Than a Million Euros for Coronavirus Fight

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे