कोरोना वायरस के चलते बड़ा कदम, दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों में होगा फाइनल मैच

By भाषा | Published: March 12, 2020 05:46 PM2020-03-12T17:46:07+5:302020-03-12T18:36:57+5:30

खेल मंत्रालय के रोकथाम संबंधित ताजा परामर्श को देखते हुए लीग के आयोजक फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने सत्र के फाइनल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया।

ISL final, Kolkata derby may be held behind closed doors | कोरोना वायरस के चलते बड़ा कदम, दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों में होगा फाइनल मैच

कोरोना वायरस के चलते बड़ा कदम, दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों में होगा फाइनल मैच

एटीके एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा के मडगांव में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाने वाला इंडियन सुपर लीग फाइनल मैच कोविड-19 महामारी के खतरे के कारण दर्शकों के बिना ही खेला जायेगा। 

आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। खेल मंत्रालय के रोकथाम संबंधित ताजा परामर्श को देखते हुए लीग के आयोजक फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने सत्र के फाइनल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया। 

एफएसडीएल ने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और सहयोगी स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। आईएसएल आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘हीरो इंडियन सुपर लीग 2019-20 का शनिवार को गोवा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च 2020 को एटीके एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच होने वाला फाइनल अब बिना दर्शकों के खेला जायेगा।’’ 

खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का पालन करने को कहा है जिसमें खेल प्रतियोगिताओं में भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आईएसएल आयोजकों ने यह निर्णय लिया।

Web Title: ISL final, Kolkata derby may be held behind closed doors

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे