ISL Final: बेंगलुरु एफसी की निगाहें पहले ही बार में खिताब जीतने पर, चेन्नई से मुकाबला

By भाषा | Published: March 17, 2018 11:43 AM2018-03-17T11:43:21+5:302018-03-17T11:43:21+5:30

बेंगलुरु एफसी पहली बार आईएसएल में खेल रही है और वह चेन्नइयिन एफसी को हराकर खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

ISL 4 Final: Chennai FC vs Bengaluru FC Match preview | ISL Final: बेंगलुरु एफसी की निगाहें पहले ही बार में खिताब जीतने पर, चेन्नई से मुकाबला

ISL Final: बेंगलुरु एफसी की निगाहें पहले ही बार में खिताब जीतने पर, चेन्नई से मुकाबला

बेंगलुरु, 16 मार्च। बेंगलुरु एफसी पहली बार हीरो इंडियन सुपर लीग में खेल रही है और अब वह श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे सत्र के फाइनल में पूर्व विजेता चेन्नइयिन एफसी को हराकर खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

प्रतिष्ठित फेडरेशन कप और दो बार आई लीग जीतने वाली बेंगलुरु की टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन उसके प्रशंसक जानते हैं कि घर में खेलने वाली टीम कभी भी आईएसएल फाइनल नहीं जीती है। गोवा को 2015 में चेन्नइयिन से ही मात खानी पड़ी थी तो 2016 में केरला ब्लास्टर्स को एटीके ने उसके घर में मात देकर दूसरा खिताब जीता था। 

इसके अलावा एक और आंकड़ा बेंगलुरु को चिंता में डाल सकता है। 2014 में लीग की शुरुआत से वो टीम कभी भी आईएसएल का खिताब नहीं जीती जिसने लीग दौर का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया हो। 

अहम मैच से पहले बेंगलुरु के कोच अल्बर्ट रोका ने कहा कि एएफसी कप के कारण हमने अपनी तैयारियां बाकी टीमों से पहले शुरू कर दी थीं। हमने सफल होने की कोशिश की। अभी एक और पड़ाव बाकी है, लेकिन मैं सभी के लिए खुश हूं। हमारे प्रशंसक हमेशा हमारे पीछे रहे। कल का मैच हमारे लिए अहम है क्योंकि यह एक बड़ी टीम के खिलाफ है। चेन्नइयिन ने बताया है कि वह कैसी टीम है। मैं आसान मैच की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। यह सत्र का सबसे मुश्किल मैच होने वाला है।

बेंगलुरु इस आईएसएल में सबसे शानदार टीम रही है। उन्होंने अभी तक 38 गोल किए हैं और वह लीग में गोल करने के मामले में गोवा से एक स्थान पीछे है। लेकिन उनका डिफेंसिव रिकार्ड और भी शानदार है। उसने 20 मैचों में सिर्फ 17 गोल खाए हैं। इस मामले में वह आगे हैं। 

बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने विपक्षी टीमों के लिए गोल करना मुश्किल कर दिया है। टीम अपनी इसी फॉर्म को फाइनल में भी जारी रखना चाहेगी। बेंगलुरु अपने आखिरी 10 मैचों में अपराजित रही है जिसमें से आठ मैच उसने जीते हैं। 

बेंगलुरु एफसी के पक्ष में हालांकि सब कुछ नहीं रहा है। चेन्नइयिन ने बेंगलुरु को 2-1 से उसके ही घर में मात दी है। इस मैच में धनपाल गणेश ने आखिरी पलों में गोल करते हुए चेन्नइयन को जीत दिलाई थी। 

जॉन ग्रेगरी की टीम ने अपने आप को साबित किया है और बताया है कि वह उन मैचों को जीतना जानते हैं जो उनके लिए अहम होते हैं। एफसी गोवा के खिलाफ सेमीफाइनल में चेन्नइयिन के शानदार डिफेंस ने फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लैंजोरेते की जोड़ी को रोके रखा था और अब फाइनल में उसकी कोशिश बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री और मीकू की जोड़ी को रोकने की होगी। इन दोनों ने मिलकर टीम के लिए 27 गोल दागे हैं। 

चेन्नइयिन के कोच ग्रेगरी ने कहा कि हम मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ जा रहे हैं। हम जानते हैं कि हमने उन्हें पहले हराया है। हम इकलौती ऐसी टीम नहीं हैं जिसने उन्हें उनके घर में मात दी हो। उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उसका हम सम्मान करते हैं।  

ग्रेगरी भाग्यशाली हैं कि उनकी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईएसएल में हिस्सा लिया है और विजेता बने हैं। मैलिसन अल्वेस, राफेल अगस्तो, जेजे लालपेखलुआ, करणजीत सिंह 2015 में खिताब जीतने वाली चेन्नइयिन का हिस्सा रह चुके हैं। वह एक बार फिर बेंगलुरु के खिलाफ उस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: ISL 4 Final: Chennai FC vs Bengaluru FC Match preview

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे