FIFA रैंकिंग में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने लगाई छह पायदान की छलांग

By भाषा | Published: July 13, 2019 07:14 PM2019-07-13T19:14:55+5:302019-07-13T19:14:55+5:30

Indian women's football team jumps 6 places to 57 in FIFA rankings | FIFA रैंकिंग में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने लगाई छह पायदान की छलांग

FIFA रैंकिंग में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने लगाई छह पायदान की छलांग

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के बूते ताजा जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 57वें स्थान पर पहुंच गई। एशियाई देशों में भारतीय महिला टीम 11वें स्थान पर काबिज है। टीम के 1422 अंक हैं, जबकि 29 मार्च को पिछली जारी रैंकिंग सूची में उसके 1392 अंक थे। जनवरी के बाद से टीम ने 18 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 12 जीते, एक ड्रॉ खेला जबकि पांच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

टीम विदेशी अभ्यास दौरों पर हांगकांग, इंडोनेशिया और तुर्की गयी। उसने सैफ चैम्पियनशिप, एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर का दूसरा राउंड खेला । इसके अलावा उसने भुवनेश्वर में शुरूआती हीरो गोल्ड कप अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भाग लिया। टीम इस महीने के अंत में स्पेन में कोटिफ कप में खेलेगी। मुख्य कोच मेमोल राकी ने फीफा रैंकिंग में छलांग लगाने के लिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की।

Web Title: Indian women's football team jumps 6 places to 57 in FIFA rankings

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया