रणजी ट्रॉफी के बाद ISL के मैच भी हुए स्थगित, नागरिकता बिल को लेकर हो रहे विरोध के बाद लिया गया फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 11:21 AM2019-12-12T11:21:05+5:302019-12-12T11:21:05+5:30

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रही अशांति के कारण पूर्वोत्तर यूनाइटेड एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है।

Indian Super League match between Northeast United FC and Chennaiyin FC has been postponed, due to the ongoing unrest in Guwahati and Assam | रणजी ट्रॉफी के बाद ISL के मैच भी हुए स्थगित, नागरिकता बिल को लेकर हो रहे विरोध के बाद लिया गया फैसला

रणजी ट्रॉफी के बाद ISL के मैच भी हुए स्थगित, नागरिकता बिल को लेकर हो रहे विरोध के बाद लिया गया फैसला

Highlightsपूर्वोत्तर यूनाइटेड एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है।असम और त्रिपुरा समेत अन्य पूर्वोतर राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया गया है।असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को संसद द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद असम और त्रिपुरा समेत अन्य पूर्वोतर राज्यों में हो रहा विरोध प्रदर्शन के बीच रणजी ट्रॉफी के मैचों के बाद इंडियन सुपर लीग के मैचों को भी स्थगित कर दिया गया है।

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने अपने बयान में बताया कि पूर्वोत्तर गुवाहाटी और असम में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रही अशांति के कारण पूर्वोत्तर यूनाइटेड एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच होने वाले इंडियन सुपर लीग के मैच को स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने असम और त्रिपुरा में होने वाले रणजी ट्रॉफी के मैचों को स्थगित कर दिया था।

बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को संसद द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बीच इसे लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में बुधवार को अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। असम के गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।

नागरिकता संशोधन विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी - हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।

Web Title: Indian Super League match between Northeast United FC and Chennaiyin FC has been postponed, due to the ongoing unrest in Guwahati and Assam

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे