भारत को नहीं मिली फीफा अंडर 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, पोलैंड ने बाजी मारी

By भाषा | Published: March 17, 2018 08:42 PM2018-03-17T20:42:20+5:302018-03-17T20:42:20+5:30

अंडर-20 विश्व कप से डिएगो माराडोना और लियोनल मेसी जैसे खिलाड़ी निकले है।

india loses the bid poland will host 2019 u 20 fifa world cup | भारत को नहीं मिली फीफा अंडर 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, पोलैंड ने बाजी मारी

फीफा अंडर-20 वर्ल्ड कप

नई दिल्ली, 17 मार्च: फीफा ने अगामी अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी की भारतीय उम्मीदों तोड़ते हुए इसका अधिकार पोलैंड को दे दिया। यह यूरोपीय देश टूर्नामेंट के 2019 संस्करण की मेजबानी करेगा। पोलैंड को मेजबानी देने का फैसला कोलंबिया के बोगोटा में हुई फीफा परिषद की बैठक में किया लिया गया।

भारत ने पिछले साल अक्तूबर में अंडर-17 विश्व कप की सफल मेजबानी के बाद इसके लिए दावा पेश किया था। अंडर-17 विश्व कप की सफलता ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ( एआईएफएफ) को दो साल के अंदर फीफा का एक और टूर्नामेंट की दावेदारी करने का हौसला दिया। भारत और पोलैंड ने इसकी मेजबानी के लिए जरूरी शर्त 'तैयार स्टेडियम' पर खरे उतरे।

टूर्नामेंट का आयोजन 2019 के मई या जून में होगा और इस दौरान भारत में गर्मी का मौसम होता है। भीषण गर्मी में खिलाड़ियों को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा गर्मी के कारण ही फीफा ने पोलैंड को मेजबानी देने का फैसला किया।

बता दें कि अंडर-20 विश्व कप से डिएगो माराडोना और लियोनल मेसी जैसे खिलाड़ी निकले है। माराडोना ने जापान में 1979 के विश्व कप में खेला था जबकि मेसी नीदरलैंड में हुए 2005 के टूर्नामेंट में खेले थे। पिछली बार दक्षिण कोरिया ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी जिसे अर्जेंटीना ने जीता था। इस टूर्नामेंट को उन्होंने छह बार अपने नाम किया जबकि ब्राजील ने इसे पांच बार जीता है।

Web Title: india loses the bid poland will host 2019 u 20 fifa world cup

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे