भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री कब लेंगे संन्यास, खुद किया खुलासा

By भाषा | Published: January 23, 2020 08:03 PM2020-01-23T20:03:28+5:302020-01-23T20:03:28+5:30

क्रिस्टियाना रोनाल्डो के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले छेत्री इस समय इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिये खेलते हैं।

India Captain Sunil Chhetri Hints At Retirement, Says Will Take One Match At A Time | भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री कब लेंगे संन्यास, खुद किया खुलासा

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री कब लेंगे संन्यास, खुद किया खुलासा

Highlightsसुनील छेत्री ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी फैसला नहीं किया है कि वह कब संन्यास लेंगे। छेत्री ने हाल में कहा था कि राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने के लिये उनके पास ज्यादा मैच नहीं बचे हैं।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी फैसला नहीं किया है कि वह कब संन्यास लेंगे, हालांकि देश के लिये वह ज्यादा मैच नहीं खेलेंगे। पैंतीस साल के छेत्री ने हाल में कहा था कि राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने के लिये उनके पास ज्यादा मैच नहीं बचे हैं इसलिये वह खुद के लिये लंबे समय का लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे।

छेत्री ने कहा, ‘‘मैं अपने करियर के दूसरी ओर हूं। मैंने अपने देश के लिये 112 मैच खेल लिये हैं और मैं 250 मैच नहीं खेलूंगा। मेरा मतलब यही था कि मेरे पास खेलने के लिये ज्यादा मैच नहीं बचे हैं। मैं नहीं जानता कि कब खेलना बंद कर दूं लेकिन मुझे यह खेल पसंद है।’’

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘मैं सचमुच काफी ऊर्जावान महसूस करता हूं। इसलिये मैं जितना संभव हो, उतना खेलूंगा। लेकिन सच्चाई यह है कि मैं अपने करियर के दूसरी ओर हूं और मैं अपने देश के लिये 100 और मैच नहीं खेलने वाला हूं। इसलिये ये जितने भी मैच हों, 10, 20, 30, 40, 60, मैं नहीं जानता कि कितने मैच लेकिन जितने ज्यादा खेल सकता हूं, उतने में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’’

क्रिस्टियाना रोनाल्डो के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले छेत्री इस समय इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिये खेलते हैं, उन्होंने मोहन बागान और एटीके के विलय की प्रशंसा की और कहा कि यह अच्छा करार था।

Web Title: India Captain Sunil Chhetri Hints At Retirement, Says Will Take One Match At A Time

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे