FIFA World Cup 2022 Asian Qualifiers: भारत को क्वालीफायर में मिला आसान ड्रॉ, कोच बोले- किसी को हल्के में नहीं लेंगे

By भाषा | Published: July 17, 2019 06:40 PM2019-07-17T18:40:48+5:302019-07-17T18:40:48+5:30

ग्रुप की आठों विजेता टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी जो चीन में होगा।

FIFA World Cup 2022 Asian Qualifiers: India grouped with Qatar and Oman in Group E | FIFA World Cup 2022 Asian Qualifiers: भारत को क्वालीफायर में मिला आसान ड्रॉ, कोच बोले- किसी को हल्के में नहीं लेंगे

FIFA World Cup 2022 Asian Qualifiers: भारत को क्वालीफायर में मिला आसान ड्रॉ, कोच बोले- किसी को हल्के में नहीं लेंगे

भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कमोबेश आसान ड्रॉ मिला है, जिसमें उसके साथ कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रॉ में एशिया की 40 टीमों को पांच-पांच टीमों के समूह में बांटा गया है। सभी टीमें एक दूसरे से एक-दूसरे के मैदान पर पांच सितंबर से शुरू हो रहे राउंड रॉबिन मुकाबले खेलेंगी।

ग्रुप की आठों विजेता टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी जो चीन में होगा। भारतीय टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा सकती है। फाइनल दौर में पहुंचने के लिए उसे ओमान और कतर के खिलाफ भी अच्छा खेलना होगा।

ओमान और भारत के बीच 2019 एशियाई कप का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था। भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने इसे कठिन चुनौती बताते हुए कहा, "युवा टीम के लिये यह आसान चुनौती नहीं होगी। हमें कठिन ग्रुप मिला है। हम किसी टीम को हल्के में नहीं लेंगे।’’

Web Title: FIFA World Cup 2022 Asian Qualifiers: India grouped with Qatar and Oman in Group E

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे