World Cup 2018: ब्राजील की जीत के बाद रो पड़े नेमार, आलोचना के बाद दिया करारा जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2018 12:23 PM2018-06-23T12:23:02+5:302018-06-23T12:23:02+5:30

Neymar: ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार अपनी टीम की कोस्टा रिका के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद आंसुओं में डूब देखे गए

FIFA World Cup 2018: Neymar defended his emotional reaction After Brazil Win Over Costa Rica | World Cup 2018: ब्राजील की जीत के बाद रो पड़े नेमार, आलोचना के बाद दिया करारा जवाब

नेमार

मॉस्को, 23 जून: ब्राजील ने इंजुरी टाइम में किए गए दो गोलों की मदद से शुक्रवार को फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अपनी पहली जीत हासिल की। कॉन्टिन्हो और नेमार के गोलों की बदौलत पांच बार के चैंपियन ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से मात देते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खोला। ब्राजील ने पहले मैच में स्विट्जरलैंड ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया था।

इस मैच में गोल दागने वाले स्टार ब्राजीली खिलाड़ी मैच समाप्ति की सीटी बजने के बाद आंसुओं में डूबे देखे गए। नेमार ने मैच के बाद अपने भावुक होने की आलोचना पर अपने आलाचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि लोगों को नहीं पता कि यहां तक पहुंचने के लिए मैं किस चीज से गुजरा हूं।

नेमार ने सोशल मीडिया पर शेयर अपने संदेश में लिखाह, 'हर कोई नहीं जानता कि यहां पहुंचने के लिए मैं किस चीज से गुजरा हूं। हर कोई ये नहीं करता। मैं खुशी, जीत धैर्य और जीतने की इच्छा की वजह से रोया। मेरी जिंदगी में चीजें कभी आसान नहीं रहीं, तो अब क्यों होंगी? सपना-नहीं उद्देश्य अब भी जिंदा है। इस प्रदर्शन के लिए बधाई दोस्तो।' 

पढ़ें: FIFA World Cup: इंजुरी टाइम में ब्राजील ने किए दो गोल, कोस्टारिका को 2-0 से हराया

फरवरी में अपने पैर में फ्रैक्चर के बाद से नेमार अपना सिर्फ चौथा मैच खेल रहे थे और ब्राजीली कोच टेटे ने माना कि ये स्टार स्ट्राइकर अब भी पूरी तरह फिट नहीं है। 

हालांकि नेमार के भावुक होने को लेकर ब्राजील में कुछ सवाल भी उठे हैं और आलोचकों का मानना है कि नेमार के आंसू इस बात का संकेत हैं कि बड़ी टीमों के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें दबाव झेलने में मुश्किल आ सकती है।

पढ़ें: फीफा विश्व कप: नाइजीरिया की जीत से बढ़ी अर्जेंटीना की उम्मीद, जानिए मेसी की टीम कैसे पहुंच सकती है नॉकआउट में

ब्राजीली के सबसे बड़े अखबार ओ ग्लोबो ने लिखा है, 'वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में रोना सामान्य नहीं है।' अखबार ने लिखा है, एक टीम को मानसिक मजबूती दिखाने की जरूरत है, न कि कमजोरी। नेमार का रोना चिंताजनक है।'

Web Title: FIFA World Cup 2018: Neymar defended his emotional reaction After Brazil Win Over Costa Rica

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे