FIFA World Cup 2018: जापान और सेनेगल नॉकआउट की रेस में बरकरार, 2-2 से ड्रॉ रहा मैच

By विनीत कुमार | Published: June 25, 2018 12:28 AM2018-06-25T00:28:07+5:302018-06-25T00:29:51+5:30

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला। सेनेगल ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया।

fifa world cup 2018 japan plays draw with senegal by 2 2 | FIFA World Cup 2018: जापान और सेनेगल नॉकआउट की रेस में बरकरार, 2-2 से ड्रॉ रहा मैच

Japan Vs Senegal

एकातेरिनबर्ग, 24 जून: फीफा वर्ल्ड कप-2018 के ग्रुप-एच में जापान और सेनेगल के बीच रविवार को खेला गया रोमांचक मुकाबला 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ। इस ड्रॉ के साथ इस ड्रॉ के साथ सेनेगल और जापान के चार-चार अंक हो गए हैं और फिलहाल दोनों टीमें नॉकआउट की रेस में बनी हुई हैं। 

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला। सेनेगल ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और 11वें मिनट में उसे सफलता भी मिल गई। मोउसा वैग ने बॉक्स के अंदर पास दिया और जापानी खिलाड़ी ने हेडर के जरिए उसे रोकने का प्रयास किया, हालांकि गेंद पीछे खड़े यूसुफ साबेली के पास चली गई। साबेली ने मौका देखते ही गोलपोस्ट की ओर शॉट खेला और जापान के गोलकीपर ईजी कावाशिमा ने उसे पकड़ने की कोशिश की हालांकि गेंद वहीं पास खड़े साडियो माने के घुटने से टकरा कर नेट में चली गई।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: हैरी केन की हैट्रिक से पनामा को 6-1 से हराकर इंग्लैंड नाकआउट में

इसके बाद जापान का जवाबी गोल 34वें मिनट में आया। ताकाशी इनुई ने यह गोल किया।  पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर खत्म होने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ज्यादा सतर्क होकर खेलती नजर आईं। जापान ने इस बीच 49वें मिनट में मौका बनाया। यूया ओसाका के पास गेंद आई लेकिन उन्होंने उनका शॉट वाइड रहा।

इस के मोउसा बैग ने 71वें मिनट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल कर जापानी फैंस को सन्न कर दिया। हालांकि, सेनेगल की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और 78वें मिनट में कीसुके होंडा ने गोल कर जापान को बराबरी दिला दी। इसके बाद आखिर तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें पढ़ें

Web Title: fifa world cup 2018 japan plays draw with senegal by 2 2

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे