FIFA World Cup, ARG Vs ISL: मेसी नहीं छोड़ पाए छाप, अर्जेंटीना-आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रा

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2018 06:09 PM2018-06-16T18:09:00+5:302018-06-16T20:55:06+5:30

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ग्रुप-डी में अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव अपडेट..

fifa world cup 2018 group d argentina vs iceland live update and goal score | FIFA World Cup, ARG Vs ISL: मेसी नहीं छोड़ पाए छाप, अर्जेंटीना-आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रा

Argentina Vs Iceland Live updates

मॉस्को, 16 जून: रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2018 का खेला गया छठा मैच अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच 1-1 से ड्रा रहा। ग्रुप-डी का ये पहला मैच था। यह मैच मॉस्को के स्पार्टक स्टेडियम में खेला गया। आइसलैंड की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप में खेल रही है। हालांकि, उसने शानदार खेल दिखाते हुए अर्जेंटीना को बराबरी पर रोक दिया।

अर्जेंटीना की ओर से एक गोल कुन एग्वेरो ने 19वें मिनट में दागा जबकि जवाबी गोल आइसलैंड की ओर से 23वें मिनट में आया। यह गोल आइसलैंड के खिलाड़ी अलफर्ड फिनबोगस्न ने किया। इस मैच में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के सामने कई ऐसे मौके आए, जहां वो टीम को जीत की ओर बढ़ा सकते थे। लेकिन आज यह स्टार खिलाड़ी हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुआ। यहां तक कि मैच के 63वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी भी मिली लेकिन मेसी इसे भी गोल में तब्दील नहीं कर सके।

फुटबॉल के इतिहास में यह अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच पहला मैच है। अर्जेंटीना का ये 17वां वर्ल्ड कप है। साथ ही यह लगातार 12वीं बार है जब अर्जेंटीना वर्ल्ड कप खेल रहा है। दिलचस्प ये भी है कि 1978 के बाद से केवल जर्मनी ने अर्जेंटीना से ज्यादा बार फाइनल में जगह बनाई है। जर्मनी 5 बार जबकि अर्जेंटीना 4 बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। 

FIFA World Cup 2018, Argentina Vs Iceland: लाइव अपडेट

- 90+4 मिनट में मोसी को फ्री किक और ये स्टार खिलाड़ी एक बार फिर चूक गया। 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ अर्जेंटीना-आइसलैंड का मैच

- 87 मिनट का खेल होने तक स्कोर अब भी 1-1 से बराबरी पर।

- 63वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली। लेकिन स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चूक गए। आइसलैंड के गोलकीपर का शानदार बचाव। अर्जेंटीना ने गंवाया बढ़त लेने का आसान मौका। अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए मेसी ने अपने करियर में तीसरी बार कोई पेनल्टी का मौका गंवाया है।

- 58 मिनट का खेल हो चुका है। स्कोर अब भी 1-1 से बराबरी पर

- हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।


- गोल.....आइसलैंड ने बराबरी कर ली। आइसलैंड के अलफर्ड फिनबोगस्न ने कराई बराबरी। 23वें मिनट में दागा शानदार गोल। स्कोर- अब 1-1 से बराबर। पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे आइसलैंड का विश्व कप में पहला गोल...
- अर्जेंटीना को बढ़त, कुन एगुएरो ने दागा पहला गोल। 19वें मिनट में दागा गोल।
- 8वें मिनट में अर्जेंटीना को एक और फ्री-किक लेकिन मेसी फिर चूक गए। अभी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं।

- चौथे मिनट में अर्जेंटीना को फ्री-किक, मेसी ने स्ट्राइक लिया लेकिन आइसलैंड की टीम खतरा टालने में कामयाब रही।

- दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू, दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिलाया और मुकाबला शुरू

- ऐसी है दोनों टीमें, देखिए पूरी लाइनअप 


- थोड़ी देर में शुरू होगा मैच- 
- अर्जेटीना का क्वालिफाइंग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और एक समय उस पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मेसी ने इक्वेडर के खिलाफ हैट्रिक जमाकर अपनी टीम को रूस का टिकट दिलाया था। 

- यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।

- अर्जेंटीना टीम इस बार भी खिताब की बड़ी दावेदार है। ब्राजील में खेले गए 2014 के पिछले वर्ल्ड कप में भी अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उसे जर्मनी से हार मिली थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

अर्जेंटीना

कोच: जॉर्ज सांपाओली

गोलकीपर्स: विली काबेलेरो, फ्रैंको अरमानी, नहुएल गजमैन।

डिफेंडर्स: ग्रैबियल मारकाडो, फेडेरिको फाजियो, निकोलस ओटामेंडी, मार्कोस रोजो, निकोलस टैगलाफिको, जेवियर मैशेरेनो, मार्कोस एकुना, क्रिस्टियन अंसाल्दी।

मिडफील्डरर्स: एवर बनेगा, लुकास बिगलिया, एंजेल डि मारिया, जियोवानी लो सेल्सो, एंजो पेरेज, क्रिस्टियन पावोन, मैक्सीमिलियानो मेजा, एडुआर्डो सैल्वियो।

फॉर्वर्ड्स: लियोनेल मेसी, गोंजालो हिगुएन, पाउलो डाइबाला, सर्जियो एगुअरा।

आइसलैंड

कोच: हेमीर हल्लगरींससों

गोलकीपर्स: हेंस थोर हैलडोर्सन, रुनार एलेक्स रुनारसन, फ्रेडरिक स्करैम

डिफेंडर्स: कारी अर्नेसन, एरी फ्रेर स्कूलैसन, बिरकिर मार साएवारसन, स्वेरिर इंगी इंगासन, होर्डुर मैगनुसन, होल्मार ओर्न इजोल्फसन, रगनार सिगुर्डसन

मिडफील्डरर्स: जोहान बर्ग गुडमंडसन, बिरकिर बेजार्नसन, आर्नोर इंगवि ट्राटासन, इमिल हैलफ्रेडसन, गिल्फी सिगर्डसन, ओलाफुर इंगि स्कलासन, रुरिक गिस्लैसन, सैमुएल फ्रिडजोनसन, ऐरॉन गुनार्सन

फॉर्वर्ड्स: अलफर्ड फिनबोगस्न, ब्जोर्न बर्गमैन सिगर्डसन, डाडी बोडवार्सन, अलबर्ट गुडमंडसन

Web Title: fifa world cup 2018 group d argentina vs iceland live update and goal score

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे