FIFA World Cup: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी, देखें दावेदारों की पूरी लिस्ट

By सुमित राय | Published: June 22, 2018 07:59 AM2018-06-22T07:59:18+5:302018-06-22T07:59:18+5:30

FIFA World Cup 2018: इस साल सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों के बीच गोल्डन बूट को लेकर कड़ी टक्कर होगी।

FIFA World Cup 2018: Golden Boot race and Top Goal Scorers | FIFA World Cup: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी, देखें दावेदारों की पूरी लिस्ट

FIFA World Cup 2018: Golden Boot race and Top Goal Scorers

फीफा वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच हर किसी को अपनी फेवरेट टीम और पसंदीदा खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं। टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन रूस के 11 शहरों में खेले जा रहे फीफा विश्व कप में खिलाड़ियों से शानदार गोल देखने को मिल रहे हैं। खेल के रोमांच को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस साल सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों के बीच गोल्डन बूट को लेकर कड़ी टक्कर होगी।

गोल्डन बूट की रेस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे आगे

फीफा विश्व कप के शुरू होने के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी लय में नजर आ रहे हैं और गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। पुर्तगाल टीम की ओर से अबतक 4 गोल किए गए हैं और चारो गोल रोनाल्डो ने ही किए हैं। रोनाल्डो ने इस साल वर्ल्ड कप में स्पेन के खिलाफ पहले मैच में हैट्रिक लगाते हुए 3 गोल किए, वहीं मोरक्को के खिलाफ उन्होंने एक गोल किया था।

गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी

खिलाड़ीदेशगोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डोपुर्तगाल4 गोल
डेनिस चेरीशेवरूस3 गोल
डिएगो कोस्टास्पेन3 गोल
अर्तेम ज्यूबारूस2 गोल
माइल जेडिनाकऑस्ट्रेलिया2 गोल

विश्व कप में गोल्डन बूट के पिछले पांच विजेता

खिलाड़ीदेशसालगोल
जेम्स रोड्रिगेजकोलंबिया20146 गोल
थोमस म्युलरजर्मनी20105 गोल
मिरोस्लाव क्लोसेजर्मनी20065 गोल
रोनाल्डोब्राजील20028 गोल
दावोर सुकरक्रोएशिया19986 गोल

किसे दिया जाता है गोल्डन बूट

गोल्डन बूट देने की शुरुआत साल 1930 में फीफा वर्ल्ड कप के शुरुआत के साथ ही हुई थी। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद गोल्डन बूट का खिताब उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागता है। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ है कि सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या एक से ज्यादा रहने पर संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया था।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Golden Boot race and Top Goal Scorers

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे