FIFA Women's World Cup 2019: अर्जेंटीना ने ड्रॉ पर रोककर तोड़ा स्कॉटलैंड का दिल

By भाषा | Published: June 20, 2019 03:46 PM2019-06-20T15:46:11+5:302019-06-20T16:24:33+5:30

FIFA Women's World Cup 2019: फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 में स्कॉटलैंड की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

FIFA Women's World Cup 2019: Scotland knocked out after Playing 3-3 draw with Argentina | FIFA Women's World Cup 2019: अर्जेंटीना ने ड्रॉ पर रोककर तोड़ा स्कॉटलैंड का दिल

स्कॉटलैंड की टीम अर्जेंटीना से ड्रॉ खेलकर हुई बाहर (Pic: AFP)

पेरिस, 20 जून: अर्जेंटीना और स्कॉटलैंड ने महिला फुटबॉल विश्व कप के मुकाबले में गुरुवार को यहां 3-3 से ड्रॉ खेला जबकि ग्रुप डी में ही इंग्लैंड ने नाइस में जापान में हुई भिड़ंत में 2-0 से जीत हासिल की।

इंग्लैंड और जापान पहले ही अंतिम 16 में जगह बना चुके थे। इंग्लैंड के लिये एलेन वाइट ने दो गोल दागे जिससे टीम नौ अंक से शीर्ष पर है।

अर्जेंटीना ने तीन गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन उसके केवल दो ही अंक हैं जिससे वह स्कॉटलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर रहा। स्कॉटलैंड एक अंक लेकर बाहर हो गया।  इस ड्रॉ का मतलब है कि अर्जेंटीना के लिए अभी अंतिम-16 की उम्मीदें बाकी हैं, जबकि स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।


स्कॉटलैंड की टीम ने इस मैच में ड्रॉ खेलते हुए वर्ल्ड कप में अपना पहला अंक अर्जित किया। इससे पहले स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड और जापान के खिलाफ अपने पिछले दोनों मैचों में 2-1 से हार गई थी।  

English summary :
Argentina and Scotland played 3-3 draws against the women football World Cup on Thursday, while England in Group D only won 2-0 in the competition in Nice in Japan.


Web Title: FIFA Women's World Cup 2019: Scotland knocked out after Playing 3-3 draw with Argentina

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे