FIFA Women's World Cup 2019: नीदरलैंड्स, इटली की टीमें क्वॉर्टर फाइनल में, जापान का सफर खत्म

By भाषा | Published: June 26, 2019 12:48 PM2019-06-26T12:48:50+5:302019-06-26T12:48:50+5:30

FIFA Women's World Cup 2019: नीदरलैंड्स ने जापान को 2-1 से और इटली ने चीन को 2-0 से हराते हुए फुटबॉल महिला वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

FIFA Women's World Cup 2019: Italy beat China, Netherlands beat Japan to secure Quarterfinals places | FIFA Women's World Cup 2019: नीदरलैंड्स, इटली की टीमें क्वॉर्टर फाइनल में, जापान का सफर खत्म

नीदरलैंड्स ने जापान को हरा बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह

रेनेस (फ्रांस), 26 जून: लाइके मार्टन्स के अंतिम मिनट में पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत नीदरलैंड्स ने महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि इटली की टीम भी अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही। मंगलवार को हुए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में जापान को 2-1 से हराया।

नीदरलैंड्स को 17वें मिनट में मार्टन्स ने बढ़त दिलाई लेकिन 43वें मिनट में युई हासेगावा ने स्कोर 1-1 कर दिया। मार्टन्स ने इसके बाद 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर नीदरलैंड्स को पहली बार क्वॉर्टर फाइनल में जगह दिला दी। शनिवार को होने वाले क्वॉर्टर फाइनल में अब नीदरलैंड्स का सामना इटली से होगा।

इटली ने चीन को 2-0 से दी मात

इटली ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में चीन को 2-0 से हराया। इटली की ओर से वेलेन्टीना गियासिंती और ओरोरा गेली ने गोल दागे। जापान और चीन की हार के साथ टूर्नामेंट में एशिया महाद्वीप का अभियान खत्म हो गया। इन नतीजों ने टूर्नामेंट में यूरोप के दबदबे को भी स्थापित किया क्योंकि टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने वाली आठ में से सात टीमें यूरोप की हैं।

एकमात्र गैर यूरोपीय टीम गत चैंपियन और खिताब का प्रबल दावेदार अमेरिका है। जापान का टूर्नामेंट से इतनी जल्दी बाहर होना निराशाजनक है क्योंकि टीम 2011 की चैंपियन है जबकि चार साल पहले कनाडा में भी टीम फाइनल का सफर तय करने में सफल रही थी।

Women's World Cup 2019: ये आठ टीमें पहुंची हैं क्वॉर्टर फाइनल में

इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, अमेरिका

Web Title: FIFA Women's World Cup 2019: Italy beat China, Netherlands beat Japan to secure Quarterfinals places

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे