FIFA Women’s World Cup 2019: गूगल ने खास डूडल से मनाया जश्न, 24 टीमें ले रही हैं हिस्सा, जानें कुल इनामी राशि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2019 12:34 PM2019-06-07T12:34:51+5:302019-06-07T12:34:51+5:30

FIFA Women’s World Cup 2019: फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 7 जून से 7 जुलाई तक फ्रांस के नौ शहरों में किया जा रहा है, गूगल ने डूडल से मनाया इसकी शुरुआत का जश्न

FIFA Women’s World Cup 2019: Google celebrates it with special Doodle | FIFA Women’s World Cup 2019: गूगल ने खास डूडल से मनाया जश्न, 24 टीमें ले रही हैं हिस्सा, जानें कुल इनामी राशि

फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन फ्रांस में हो रहा है

फीफा महिला विश्व कप 2019 (FIFA Women’s World Cup 2019) की शुरुआत शुक्रवार (7 जून) से फ्रांस में हो रही है। एक महीने तक चलने वाले महिलाओं के इस फुटबॉल के महाकुंभ में मेजबान फ्रांस समेत कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

फीफा महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत का जश्न गूगल ने एक खास डूडल (Google Doodle) से मनाया है। इस डूडल में विभिन्न देशों की जर्सी में महिला खिलाड़ी फुटबॉल खेलती नजर आ रही हैं। 

फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 में भाग ले रही हैं 24 टीमें

7 जून से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस टूर्नामेंट के मैच एक महीने तक फ्रांस के नौ शहरों में आयोजित होंगे। 

इस वर्ल्ड कप का फाइनल 7 जुलाई को फ्रांस के शहर ल्योन में होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान फ्रांस और साउथ कोरिया के बीच शनिवार को खेला जाएगा। 

इस वर्ल्ड कप में चार नई टीमें  चिली, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जमैका अपना पदार्पण कर रहे हैं। जमैका इस वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली कैरेबियन टीम है। 
 
वहीं इस टूर्नामेंट इतिहास की सबसे कामयाब टीम रहा अमेरिका अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को करेगा। अमेरिका ने अब तक सर्वाधिक तीन बार फीफा महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 

फीफा महिला वर्ल्ड कप में 24 टीमों को कुल छह ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें और तीसरे स्थान पर रहने वाली चार टॉप टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी, जहां जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।  

फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 का मैस्कट चिकन (मुर्गी के बच्चे) एट्टी है। 

फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 के लिए कुल इनामी राशि 30 मिलियन डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपये हैं), जिनमें विजेता टीम को 4 मिलियन डॉलर (27 करोड़ रुपये) मिलेंगे। ये फीफा पुरुष वर्ल्ड कप 2018 की 400 मिलियन इनामी राशि (2774 करोड़ रुपये) से काफी कम है।  

फीफा महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 1991 में हुई थी और अब तक अमेरिका ने इसे सर्वाधिक तीन बार (1991, 1999, 2015) जीता है।

Web Title: FIFA Women’s World Cup 2019: Google celebrates it with special Doodle

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे