फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर, ईस्ट बंगाल इस साल इंडियन सुपर लीग में करेगा डेब्यू

By भाषा | Published: September 27, 2020 04:31 PM2020-09-27T16:31:52+5:302020-09-27T16:31:52+5:30

टीम के नाम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह नाम और टीम की जर्सी पहले से ही ऐतिहासिक है इसलिए हम उसे बदलने के बारे में नहीं सोच सकते...

East Bengal completes switch to ISL | फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर, ईस्ट बंगाल इस साल इंडियन सुपर लीग में करेगा डेब्यू

फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर, ईस्ट बंगाल इस साल इंडियन सुपर लीग में करेगा डेब्यू

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने रविवार को बताया कि प्रतिष्ठित क्लब ईस्ट बंगाल आगामी सत्र (2020) में इस फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण करेगा। एक सदी पुरानी क्लब को देश की शीर्ष लीग में जगह दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी का हस्तक्षेप भी काम आया जो इसे लेकर काफी गंभीर थी।

नवंबर से शुरू होने वाले आईएसएल में एक सदी पुरानी इस क्लब के जुड़ने की संभावना तभी शुरू हो गयी थी जब कोलकाता के इसके नए निवेशक श्री सीमेंट लिमिटेड ने लीग में प्रवेश करने के लिए बोली दस्तावेज मंगाया था।

श्री सीमेंट लिमिटेड और ईस्ट बंगाल के गठजोड़ को श्री सीमेंट ईस्ट बंगाल फाउंडेशन के रूप में जाना जाता है जिसने एफएसडीएल (आईएसएल का संचालन करने वाली इकाई फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) को बोली दस्तावेज सौंपे थे।

टूर्नामेंट में ईस्ट बंगाल 11वीं टीम होगी। इस घोषणा के बाद एफएसडीएल को अब टूर्नामेंट का कार्यक्रम बनाने में आसानी होगी। कोविड-19 महामारी के कारण इस साल इसका आयोजन गोवा के तीन स्थलों पर होगा। मौजूदा परिस्थितियों में मैचों का आयोजन दर्शकों के बिना होगा लेकिन बंगाल के दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों के इससे जुड़ना टूर्नामेंट को बड़े स्तर पर ले जाएगा।

आईएसएल में ईस्ट बंगाल का स्वागत करते हुए एफएसडीएल की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि मोहन बागान के बाद उनके चिर- प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के इस टूर्नामेंट से जुड़ने के बाद यह भारतीय फुटबॉल में एक शानदार विकास है।

मोहन बागान एटीके के साथ गठजोड़ कर आईएसएल से जुड़ा है। अंबानी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ ईस्ट बंगाल और उनके लाखों प्रशंसकों का स्वागत करना आईएसएल के लिए सुखद और गर्व का क्षण। विरासत वाले दोनों क्लबों यानी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान (अब एटीके मोहन बागान) का इसमें समावेश होना भारतीय फुटबॉल के लिए असीम संभावनाएं खोलेगा है, खासकर राज्य में प्रतिभा विकास के लिए।’’

श्री सीमेंट के मालिक और प्रबंध निदेशक, हरि मोहन बांगर ने आखिरी समय में आईएसएल में टीम को जगह दिलाने के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह ममता जी के प्रयासों से संभव हुआ। इसका सारा श्रेय उन्हें जाता है।’’

बांगर ने कहा, ‘‘उन्होंने (ममता बनर्जी) शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि ईस्ट बंगाल इस साल आईएसएल में खेलेगा। उनकी बातों का काफी महत्व है और फिर हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा।’’

टीम के लिए असली चुनौती हालांकि मैदान पर शुरू होगी। टूर्नामेंट के तीन महीने से कम समय बचा है और टीम को अभी कोच तथा खिलाड़ियों की घोषणा करनी है। बांगर को हालांकि उम्मीद है कि कोच और खिलाड़ियों की घोषणा 30 सितंबर तर हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले ही कोच, विदेशी खिलाड़ियों के चयन और प्रशिक्षण शुरू करने में काफी देर कर चुके हैं। लेकिन हम अब भी अच्छा काम करने को लेकर आश्वस्त हैं। हम 30 सितंबर तक घोषणा करेंगे।’’

Web Title: East Bengal completes switch to ISL

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे