कोरोना संकट: I-league के बाकी मैचों का रद्द होना तय, इस दिन लिया जा सकता है फैसला

By भाषा | Published: April 14, 2020 07:27 PM2020-04-14T19:27:47+5:302020-04-14T19:27:47+5:30

कोरोना संक्रमण के चलते आई लीग के बाकी बचे मैचों को रद्द करने के बारे में फैसला इस हफ्ते किया जा सकता है...

Covid-19: Remaining I-League matches to be cancelled, Mohun Bagan to be officially crowned champions | कोरोना संकट: I-league के बाकी मैचों का रद्द होना तय, इस दिन लिया जा सकता है फैसला

कोरोना संकट: I-league के बाकी मैचों का रद्द होना तय, इस दिन लिया जा सकता है फैसला

आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के बाकी बचे 28 मैचों का राष्ट्रीय लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ाये जाने के कारण रद्द होना तय है। ऐसे में मोहन बागान को आधिकारिक तौर पर आई लीग चैंपियन घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में अभी चार दौर के मैच बचे हुए हैं लेकिन बागान ने पहले ही खिताब पक्का कर दिया था।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आई लीग के बाकी बचे मैचों को रद्द करने के बारे में फैसला गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये होने वाली बैठक में किया जा सकता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि आई लीग के बाकी बचे मैचों को रद्द कर दिया जाएगा। अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को होने वाली बैठक के बाद घोषणा की जा सकती है।’’

बैठक में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम और दूसरे डिवीजन में खिसकने वाली टीम के बारे में भी फैसला किया जा सकता है। उप विजेता की दौड़ में तीन टीमें हैं। ईस्ट बंगाल और मिनर्वा पंजाब दोनों के 16 मैचों में समान 23 अंक हैं, जबकि रीयल कश्मीर के 15 मैचों में 22 अंक हैं।

बाकी मैचों के रद्द होने पर एआईएफएफ बैठक में दूसरे और तीसरे स्थान की पुरस्कार राशि इन टीमों में बांटने का फैसला किया जा सकता है। एआईएफएफ इस समय किसी भी टीम को दूसरे डिवीजन में नहीं रखने का फैसला भी कर सकता है।

Web Title: Covid-19: Remaining I-League matches to be cancelled, Mohun Bagan to be officially crowned champions

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे