कोरोना से जंग: जहां जन्मे उस अस्पताल को इस स्टार फुटबॉलर ने दान किए 47 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: April 23, 2020 12:01 PM2020-04-23T12:01:54+5:302020-04-23T12:01:54+5:30

Gareth Bale: रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर गेरेथ बेल ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए कार्डिफ के उस अस्पताल को करीब 47 करोड़ रुपये का दिन किया है, जहां उनका जन्म हुआ था

COVID-19: Gareth Bale donates 5 lakhs pounds to University Hospital in Cardiff, where he was born | कोरोना से जंग: जहां जन्मे उस अस्पताल को इस स्टार फुटबॉलर ने दान किए 47 करोड़ रुपये

स्टार फुटबॉलर गेरेथ बेल ने कार्डिफ के एक अस्पताल को दिया 5 लाख पौंड का दान

Highlightsस्टार फुटबॉलर गेरेथ बेल ने कार्डिफ के अस्पताल को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दान किए 5 लाख पौंडमैं कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं: बेल

लंदन: रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर गेरेथ बेल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये कार्डिफ के उस अस्पताल को पांच लाख पाउंड (करीब 47 करोड़ रुपये) दान दिया है जहां उनका जन्म हुआ था। सात साल पहले स्पेन के मशहूर क्लब से जुड़ने के बाद चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके बेल ने इस दान की घोषणा ‘कार्डिफ एंड वेल हैल्थ बोर्ड’ के एक ट्वीट में की।

उन्होंने कहा,‘‘मैं कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।  वेल्स के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की मेरे दिल में खास जगह है। मैं यही पैदा हुआ था।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं और मेरा परिवार इस संकट में उसके साथ खड़ा होना चाहता हूं। आप शानदार काम कर रहे हो। बहुत-बहुत धन्यवाद।’’ वेल्स में बुधवार तक इस महामारी से 624 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 8000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

Web Title: COVID-19: Gareth Bale donates 5 lakhs pounds to University Hospital in Cardiff, where he was born

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे