कोरोना से जंग: रियाल मैड्रिड के खिलाड़ियों और कोचों के वेतन में दस प्रतिशत की कटौती

By भाषा | Published: April 9, 2020 01:29 PM2020-04-09T13:29:30+5:302020-04-09T13:29:30+5:30

Real Madrid: स्पेन में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुई भारी तबाही को देखते हुए फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी और कोच अपने वेतन में 10 फीसदी की कटौती को हुए तैयार

Coronavirus pandemic: Real Madrid players and coaches agree to take pay cuts between 10-20 per cent | कोरोना से जंग: रियाल मैड्रिड के खिलाड़ियों और कोचों के वेतन में दस प्रतिशत की कटौती

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी और कोच वेतन में 10 फीसदी की कटौती को तैयार

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से स्पेनिश लीग को प्रतियोगिताएं न होने पर होगा एक अरब यूरो का नुकसानकोरोना वायरस की वजह से स्पेन में मृतकों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी और कोच कोरोना वायरस महामारी के कारण राजस्व को हुए नुकसान में मदद के लिये अपने वेतन में कम से कम दस प्रतिशत की कटौती करने पर सहमत हो गये हैं। क्लब ने कहा कि यह फैसला उनकी फुटबॉल और बास्केटबॉल टीमों पर लागू होगा।

क्लब के कुछ शीर्ष अधिकारी वेतन में कटौती पर सहमत हो गये हैं जो 20 प्रतिशत तक जा सकता है लेकिन यह बाकी सत्र की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। साथी स्पेनिश क्लब सेविला ने भी बुधवार को कहा कि महामारी के दौरान कार्य की लागत कम करने के लिये वह अपने खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारियों को अवकाश पर रखेगा।

स्पेनिश लीग ने अनुमान लगाया है कि अगर महामारी के कारण प्रतियोगिताएं शुरू नहीं होती है तो क्लबों को संयुक्त रूप से एक अरब यूरो का नुकसान होगा। स्पेन इस वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है, जहां इसके संक्रमितों की संख्या 1 लाख 48 हजार को पार कर गई है और इससे अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus pandemic: Real Madrid players and coaches agree to take pay cuts between 10-20 per cent

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे