कोरोना: एक महीने से नहीं हुआ कोई फुटबॉल मैच, कोई नहीं जानता कब तक हो पाएगी वापसी

By भाषा | Published: April 14, 2020 08:06 AM2020-04-14T08:06:43+5:302020-04-14T08:06:43+5:30

Football: दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में शुमार फुटबॉल के मैच पिछले एक महीने से नहीं हुए हैं और यूरोप में कोरोना की भयावहता देखते हुए इस खेल की वापसी को लेकर अनिश्चितता बरकरार है

Coronavirus: One month since football stopped, no once knows when it will return | कोरोना: एक महीने से नहीं हुआ कोई फुटबॉल मैच, कोई नहीं जानता कब तक हो पाएगी वापसी

कोरोना वायरस की वजह से एक महीने से नहीं खेला गया कोई फुटबॉल मैच

Highlightsआखिरी फुटबॉल मैच ग्लास्गो में 12 मार्च को इबरॉक्स स्टेडियम में खेला गया था, 50 हजार दर्शक थे मौजूद यूरोपा लीग के इस मैच में बेयर लीवरकुसेन ने रेंजर्स को 3-1 से हराया था

पेरिस: यूरोप में खचाखच भरे स्टेडियम में अंतिम फुटबॉल मैच एक महीने पहले खेला गया था और कोरोना वायरस के कारण अभी जो स्थिति बनी हुई है कि उसे देखते हुए कोई भी यह नहीं कह सकता है कि विश्व भर में बेहद लोकप्रिय इस खेल की कब वापसी होगी। ग्लास्गो में 12 मार्च को इबरॉक्स स्टेडियम में 50 हजार दर्शक मौजूद थे। यूरोपा लीग के इस मैच में बेयर लीवरकुसेन ने रेंजर्स को 3-1 से हराया था। उस रात को कुछ अन्य मैच भी खेले गये थे लेकिन वे सभी बंद स्टेडियमों में हुए थे।

तब से लेकर 31 दिन बीत गये हैं और पूरे यूरोप में तस्वीर अब भी बेहद निराशाजनक है। यूरोप में इटली, स्पेन, फ्रांस और यूनाईटेड किंगडम सबसे प्रभावित देश हैं। सभी देशों में पिछले कई सप्ताह से लॉकडाउन चल रहा है दर्शकों के सामने खेल की शुरुआत तो छोड़िये कोई यह भी नहीं जानता कि बंद स्टेडियमों में यह खेल कब शुरू हो पाएगा। वर्तमान स्थिति के मनोवैज्ञानिक प्रभाव का मतलब है कि कई लोग अब भविष्य में फुटबॉल मैचों के दौरान स्टेडियम में भीड़ के बीच जाने से पहले कई बार विचार करेंगे।

प्रीमियर लीग को जब 13 मार्च को निलंबित किया गया था तब लीवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा, ‘‘आज फुटबॉल और फुटबॉल मैच वास्तव में महत्वपूर्ण नहीं रह गये हैं।’’ यह क्लब उन टीमों में शामिल है जिसे मैचों के निलंबन से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। वह पिछले 30 वर्षों में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के करीब था।

अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि लीवरपूल का यह सपना पूरा भी हो या पाएगा या नहीं क्योंकि सरकार ने साफ किया है कि इंग्लैंड में तब तक फुटबॉल की वापसी नहीं होगी जब तक कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ जाती। यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा हालांकि अब भी उम्मीद लगाये हुए है कि सभी लीग अपना सत्र पूरा करने में सफल रहेंगी। इसके लिये वह जुलाई-अगस्त में खेलने की संभावना भी तलाश रही है।

यूएफा अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने कहा कि लीवरपूल को प्रीमियर लीग खिताब से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैच नहीं हो पाते हैं तो हमें कोई दूसरा रास्ता निकालना होगा।’’ 

Web Title: Coronavirus: One month since football stopped, no once knows when it will return

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे